Kerala PSC Recruitment 2019: केरल में सरकारी नौकरी का मौका, जानें पूरी डिटेल

Kerala PSC Recruitment 2019 आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कमीशन की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर 2019 है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 12:39 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 01:04 PM (IST)
Kerala PSC Recruitment 2019: केरल में सरकारी नौकरी का मौका, जानें पूरी डिटेल
Kerala PSC Recruitment 2019: केरल में सरकारी नौकरी का मौका, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली, जेएनएन। Kerala PSC Recruitment 2019: केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (Kerala Public Service Commission-KPSC) ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरी अवसर लेकर आया है। कमीशन ने कुल 31 पदों के लिए आवेदन मांगा है। इसमें साइंटफिक असिस्टेंट, प्रशिक्षक और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कमीशन की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर, 2019 है।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 18 दिसंबर, 2019

वैकेंसी डिटेल

हेड ऑफ़ सिलेक्शन इन कॉमर्सियल प्रैक्टिस- 3 पद

साइंटिफिक असिस्टेंट- 2 पद

ट्रैनिंग ऑफ़सिर- 1 पद

इंजीनियरिंग असिस्टेंट(इलोट्रॉनिक्स)- 1 पद

मोलडर- 1 पद

इंस्ट्रक्टर- 1 पद

मार्केटिंग एक्सक्यूटीव- 2 पद

इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-II- 1 पद

क्लर्क- 1 पद

एनालसिस्ट- 2 पद

मेंटिनेंस असिस्टेंट- 1 पद

असिस्टेंट ग्रेड-II- 1 पद

लैब टेक्नीशियन- 4 पद

इंजीनियरिंग अस्सिटेंट ग्रेड- III- 4 पद

फॉर्मासिस्ट- 1 पद

अस्सिटेंट इंजीनियर- 4 पद

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई है।

हेड ऑफ़ सिलेक्शन इन कॉमर्सियल प्रैक्टिस

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

इंजीनियरिंग अस्सिटेंट पोस्ट के लिए

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा डिप्लोमा वाले उम्मीदवार शर्तों के साछ आवेदन कर सकते हैं। इस मामले पर अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

KPSC Recruitment 2019: ऐसे करें आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप कमीशन की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 18 दिसंबर से पहले आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार आवेदन करते वक्त इस बात का ख्याल रखें की कोई गलती ना हो। ऐसा होने पर आवेदन रद किया जा सकता है। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार एप्लिकेशन के फाइनल कॉपी निकाल कर रख लें, इसकी जरूरत भविष्य में पढ़ सकती है।

chat bot
आपका साथी