Karnataka SSLC Result 2020 Revaluation: कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

Karnataka SSLC Result 2020 Revaluation आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट kseeb.karnataka.gov.in पर विजिट करना होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 12:12 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 12:12 PM (IST)
Karnataka SSLC Result 2020 Revaluation: कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
Karnataka SSLC Result 2020 Revaluation: कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

Karnataka SSLC Result 2020 Revaluation: कर्नाटक सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC), यानी 10वीं परीक्षा 2020 का परिणाम 10 अगस्त, 2020 को घोषित किया गया है। अब कर्नाटक सेकंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) ने एसएसएलसी रिजल्ट 2020 की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से स्कैन की गई उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को KSEEB की आधिकारिक वेबसाइट, kseeb.karnataka.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2020 है।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

स्टूडेंट्स सबसे पहले कर्नाटक सेकंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, kseeb.karnataka.gov.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां उम्मीदवारों को स्कैन की गई कॉपी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा। अब SSLC रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके व्यू पर क्लिक करें। यहां मांगी गई जानकारियां दर्ज कर शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें। अब आपका आवेदन जमा कर दिया जायेगा। एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

स्कैन की गई कॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि : 11 अगस्त, 2020

स्कैन की गई कॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि ; 20 अगस्त, 2020

पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभ तिथि : 14 अगस्त, 2020

पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 अगस्त, 2020

गौरतलब है कि इस वर्ष, लगभग साढ़े 8 लाख स्टूडेंट्स ने कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा में हिस्सा लिया था। परिणाम 10 अगस्त, 2020 को घोषित किया गया। इस बार कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा में 71.80 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। पुनर्मूल्यांकन से संबंधित विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार KSEEB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी