JoSAA 2nd Allotment Result 2020: जारी हुआ सेकेंड अलॉटमेंट रिजल्ट, josaa.nic.in पर ऐसे करें चेक, ऑनलाइन रिपोर्टिंग 23 अक्टूबर तक

JoSAA 2nd Allotment Result 2020 ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Joint Seat Allocation Authority JoSSA) काउंसिलिंग 2020 का सेकेंड अलॉटमेंट रिजल्ट 21 अक्टूबर 2020 को घोषित कर दिया। रिजल्ट JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर किया जा सकता है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:33 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:42 AM (IST)
JoSAA 2nd Allotment Result 2020: जारी हुआ सेकेंड अलॉटमेंट रिजल्ट, josaa.nic.in पर ऐसे करें चेक, ऑनलाइन रिपोर्टिंग 23 अक्टूबर तक
ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान और दस्तावेज अपलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को 23 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।

JoSAA 2nd Allotment Result 2020: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Joint Seat Allocation Authority, JoSSA) काउंसिलिंग 2020 का सेकेंड अलॉटमेंट रिजल्ट बुधवार, 21 अक्टूबर को घोषित कर दिया गया। इससे पहले, आधिकारिक सूचना के अनुसार, रिजल्ट JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर रात 10 बजे जारी किया जाना था, हालांकि रिजल्ट कुछ देर बाद जारी किया गया। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने जेओएसएए काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर सेकेंड अलॉटमेंट रिजल्ट में अपना जेईई मेन 2020 अप्लीकेशन नंबर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि इस लिस्ट में सेकेंड अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के साथ-साथ वे पहले राउंड में भरी गई सीटों की संख्या और उसके बाद उपलब्ध सीटों की संख्या की भी जांच कर सकते हैं।

इस लिंक से देखें सेकेंड अलॉटमेंट रिजल्ट

ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

ऑनलाइन रिपोर्टिंग 23 अक्टूबर तक

वहीं दूसरे सीट अलॉटमेंट के आधार पर अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान और दस्तावेज अपलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को 23 अक्टूबर, शाम 5.00 बजे तक का समय दिया गया है। उम्मीदवार 23 अक्टूबर को इस समय तक या इसके पहले तक जमा कर सकते हैं। इसके अलावा 24 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक एग्जिट कर सकते हैं। आवेदक ध्यान रखें कि अगर वे दाखिला नहीं लेना चाहते हैं तो फिर वह इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

6 अलॉटमेंट लिस्ट होगी जारी

इस साल कोविड-19 महामारी की वजह से हई देरी से बचने के लिए इस बार 6 अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा। हालांकि आमतौर पर सात लिस्ट जारी की जाती हैं। वहीं अगर JoSAA फर्स्ट अलॉटमेंट रिजल्ट 2020 की बात करें तो फर्स्ट अलॉटमेंट रिजल्ट 17 अक्टूबर, 2020 को जारी किया गया था। वहीं इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग 19 अक्टूबर तक का समय दिया गया था। गौरतलब है कि जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2020 के आधार पर इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला देने के लिए इस काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी के अलावा सीएफआईटी, आईआईईएसटी, जीएफटीआई आदि संस्थानों में एडमिशन दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी