JEECUP 2021: यूपी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज, jeecup.nic.in पर फटाफट करें आवेदन

JEECUP 2021ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी कि 15 अप्रैल 2021 को खत्म हो रही है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:00 AM (IST)
JEECUP 2021: यूपी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज, jeecup.nic.in पर फटाफट करें आवेदन
JEECUP 2021: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEECUP 2020) परीक्षा

JEECUP 2021: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEECUP 2020) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी कि 15 अप्रैल, 2021 को खत्म हो रही है। उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (Joint Entrance Examination Council,Uttar Pradesh) कल इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फाॅलो करके भी आवेदन कर सकते हैं।

JEECUP 2021: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा फॉर्म ऐसे भरें

JEECUP 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.inपर जाना होगा। इसके बाद “नए रजिस्ट्रेशन” बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पासवर्ड सेट करने के साथ नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जैसी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद जेईईसीयूपी आवेदन पत्र भर जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, उम्मीदवारों को पर्सनल कम्युनिकेशन, और शैक्षणिक विवरण जैसे आवेदन पत्र के सभी विवरण भरने होंगे। इसके बाद दस्तावेज अपलोड करने होंगे। वहीं इसके बाद, उम्मीदवारों को अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए उनकी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करना होगा। इसके बाद शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद, उम्मीदवारों को नेटबैंकिंग / डेबिट / क्रेडिट कार्ड या ई-चालान के माध्यम से जेईईसीयूपी 2021 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रखना होगा।

उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा 15 जून से 20 जून, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं ग्रुप ए, ई 1 और ई 2 के लिए जेईईसीयूपी 2021 परीक्षा केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं ग्रुप के बाक पेपर यानी बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई, के 1, के 2, के 3, के 4, के 4, के 5, के 6, के 7 और के 8 ऑनलाइन मोड में चयनित जिलों में आयोजित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी