JNUEE Answer Key 2021: NTA आज जारी कर सकता है जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के ‘आंसर की’

JNUEE Answer Key 2021 एजेंसी द्वारा जेएनयूईई 2021 ‘आंसर की’ को परीक्षा पोर्टल jnuexams.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए थे वे अपने सम्बन्धित कोर्स के लिए एनटीए द्वारा जारी ‘आंसर की’ को पोर्टल से डाउनलोड कर पाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 10:24 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 10:37 AM (IST)
JNUEE Answer Key 2021: NTA आज जारी कर सकता है जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के ‘आंसर की’
एनटीए ने इस वर्ष की जेएनयू प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21, 22 और 23 सितंबर 2021 को किया था।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। JNUEE Answer Key 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) के ‘आंसर की’ आज, 5 अक्टूबर 2021 को जारी कर सकता है। एजेंसी द्वारा जेएनयूईई 2021 ‘आंसर की’ को परीक्षा पोर्टल, jnuexams.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए थे, वे अपने सम्बन्धित कोर्स के लिए एनटीए द्वारा जारी ‘आंसर की’ को पोर्टल से डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि एनटीए ने इस वर्ष की जेएनयू प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21, 22 और 23 सितंबर 2021 को किया था।

एजेंसी द्वारा JNUEE ‘आंसर की’ 2021 आज जारी किये जाने की संभावना पिछले वर्ष के ट्रेंड पर आधारित है। पिछले साल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5, 6 और 7 अक्टूबर 2020 को किया गया था और इसके बाद 20 अक्टूबर को ‘आंसर की’ और 4 नवंबर 2020 को नतीजों की घोषणा की गयी थी। इसी आधार पर माना जा रहा है कि परीक्षा के आयोजन की तिथि के दो सप्ताह बाद ‘आंसर की’ आज जारी किये सकते हैं। साथ ही, इसी क्रम में देखें दो अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा के नतीजों की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, उम्मीदवारों को JNUEE ‘आंसर की’ 2021 को लेकर आधिकारिक अपडेट के लिए परीक्षा पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।

JNUEE ‘आंसर की’ 2021 आधिकारिक अपडेट के लिए लिंक

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए चाहिए कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी की जाने वाली JNUEE ‘आंसर की’ 2021 फिलहाल प्रोविजिनल होगी और एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों से विभिन्न प्रश्नों के लिए जारी आंसर को लेकर उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवार अपनी आपत्तियों को एजेंसी द्वारा परीक्षा पोर्टल पर लॉग-इन करके ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न शुल्क भी एजेंसी द्वारा लिया जा सकता है।

उम्मीदवारों द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनटीए JNUEE रिजल्ट 2021 की घोषणा करेगा, जिसके साथ ही साथ JNUEE फाइनल ‘आंसर की’ 2021 भी जारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी