JNUEE 2021: एनटीए ने जवाहरलाल नेहरू प्रवेश परीक्षा तिथि की घोषित, सितंबर में होगी परीक्षा

JNUEE 2021 जवाहरलाल नेहरू प्रवेश परीक्षा (JNUEE 2021) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके मुताबिक परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JNUEE 2021 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 27 अगस्त की शाम पांच बजे तक भरने की मंजूरी दी है

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:31 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:31 AM (IST)
JNUEE 2021: एनटीए ने जवाहरलाल नेहरू प्रवेश परीक्षा तिथि की घोषित, सितंबर में होगी परीक्षा
JNUEE 2021: जवाहरलाल नेहरू प्रवेश परीक्षा (JNUEE 2021) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई

JNUEE 2021: जवाहरलाल नेहरू प्रवेश परीक्षा (JNUEE 2021) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके मुताबिक, परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JNUEE 2021 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 27 अगस्त की शाम पांच बजे तक भरने की मंजूरी दी है, जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान 27 अगस्त की रात 11:50 बजे तक किया जा सकेगा। वहीं जेएनयूईई परीक्षा का आयोजन सितंबर में 20 तारीख से शुरू होगा और यह 23 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार केवल https://jnuexams.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

JNUEE 2021: जवाहरलाल नेहरू प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jnuexams.nta.ac.in पर जाएं। होमपेज पर 'जेएनयूईई - 2021 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म' विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा, जहां आपको 'नया पंजीकरण' विकल्प पर क्लिक करना होगा। पंजीकरण करने के बाद अपने व्यक्तिगत और योग्यता विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।

इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि कंप्यूटर जनित पुष्टिकरण पेज पर 'आवेदन संख्या' का उल्लेख किया जाना चाहिए। इसलिए आवेदन संख्या को नोट करना आवश्यक है। वहीं किसी भी प्रश्न के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को jnu@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी