जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ने आज से शुरू की संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया

सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2021 में सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सीसीई मेन रजिस्ट्रेशन 2021 को जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:09 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:18 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ने आज से शुरू की संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया
जेकेपीएससी द्वारा रजिस्ट्रेशन हेतु अप्लीकेशन विंडो 20 दिसंबर 2021 तक ओपेन रखने की घोषणा की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) ने संयुक्त प्रतियोगिता (मुख्य) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 30 नवंबर 2021 से शुरू कर दी है। आयोग द्वारा सीसीई मुख्य परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु अप्लीकेशन विंडो 20 दिसंबर 2021 तक ओपेन रखने की घोषणा की गयी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को आयोग द्वारा आयोजित सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2021 में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किया गया है, वे मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सीसीई मेन रजिस्ट्रेशन 2021 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, jkpsc.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस लिंक से करें जेकेपीएससी सीसीई मुख्य परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण

इन डॉक्यूमेंट्स को करना होगा अपलोड

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीसीई मुख्य परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान उन्हें आयोग निर्धारित डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गयी कॉपियों को अपलोड करना होगा, जो कि आयोग के मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। इसलिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले उम्मीदवारों को इन डॉक्यूमेंट्स को पहले सेव कर लेना चाहिए। उम्मीदवारों को जिन डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने होंगे, उनमें जन्म प्रमाण-पत्र, स्नातक डिग्री या फाइनल ईयर मार्कशीट, अधिवास प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो), जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो) और इनसर्विस सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) शामिल हैं।

अप्लीकेशन करेक्शन 21 से 23 दिसंबर तक

जेकेपीएससी द्वारा घोषित तारीखों के अनुसार निर्धारित आखिरी तारीख तक रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार 21 से 23 दिसंबर 2021 तक अपने सबमिट किये गये अप्लीकेशन में आवश्यक सुधार या संशोधन कर पाएंगे। इस दौरान अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन रखने की घोषणा आयोग द्वारा की गयी है। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे सिर्फ निर्धारित विवरणों में ही संशोधन या सुधार कर पाएंगे, जिनकी जानकारी उम्मीदवार सीसीई 2021 नोटिफिकेशन या अप्लीकेशन विंडो पर उपलब्ध कराए जाने वाले निर्देशों के माध्यम से ले पाएंगे।

chat bot
आपका साथी