JKBOSE Class 11 Result: कश्मीर डिवीजन के लिए 11वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक

JKBOSE Class 11 Result जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कश्मीर डिवीजन के लिए 11वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।ऐसे में जो उम्मीदवार हॉयर सेकेंडरी पार्ट वन वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए हैं वे अपना परिणाम आधिकारिक साइट jkbose.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:32 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:46 PM (IST)
JKBOSE Class 11 Result: कश्मीर डिवीजन के लिए 11वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक
JKBOSE Class 11 Result: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Jammu and Kashmir Board of School Education)

JKBOSE Class 11 Result: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Jammu and Kashmir Board of School Education) ने कश्मीर डिवीजन के लिए 11वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार हॉयर सेकेंडरी पार्ट वन वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना परिणाम JKBOSE की आधिकारिक साइट jkbose.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नतीजों की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।

JKBOSE Class 11 Result:  इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें रिजल्ट 

JKBOSE Class 11 Result: कश्मीर 11वीं का रिजल्ट की ऐसे करें जांच

JKBOSE 11वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राओं को आधिकारिक साइट jkbose.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध कश्मीर डिवीजन लिंक के लिए JKBOSE Class 11 परिणाम पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें। इसके बाद आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।

बोर्ड ने कक्षा 11 के जम्मू डिवीजन का परिणाम 7 अप्रैल, 2021 को घोषित किया था। इस बीच, राज्य सरकार ने कोविड- 19 संक्रमण बढ़ने के कारण इस साल जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कक्षा 11वीं की फाइनल परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा अगली सूचना तक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं को महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। वहीं यह परीक्षा अप्रैल-मई 2021 में आयोजित होने वाली थी। इसके अलावा 11वीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी