JIPMAT 2021: जिपमैट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 31 मई तक करें रजिस्ट्रेशन

JIPMAT 2021 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) जम्मू और बोध गया में संचालित 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा ‘ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट’ 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:32 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:33 AM (IST)
JIPMAT 2021: जिपमैट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 31 मई तक करें रजिस्ट्रेशन
पहले एनटीए ने आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की थी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JIPMAT 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) जम्मू और बोध गया में संचालित 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा ‘ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट’ 2021 (जिपमैट 2021) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। भारतीय प्रबंधन संस्थानों से 12वीं के बाद मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के इच्छुक ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किये है, वे एनटीए द्वारा जिपमैट परीक्षा के लिए बनाये गये पोर्टल, jipmat.nta.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि जिपमैट 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हुई थी और एनटीए ने आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की थी।

इस लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन

जिपमैट 2021 इंफॉर्मेशन बुलेटिन यहां देखें

परीक्षा पोर्टल लिंक

अप्लीकेशन में करेक्शन 5 से 10 जून तक

एनटीए ने अप्लीकेशन डेट बढ़ाने के साथ ही साथ करेक्शन के लिए निर्धारित तिथियों को भी बढ़ा दिया है। एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार अपने जिपमैट 2021 अप्लीकेशन में 5 जून से 10 जून 2021 के बीच करेक्शन कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें - IIT Roorkee Application 2021: आईआईटी रूड़की में 137 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, ग्रुप ए, बी और सी भर्ती

जानें योग्यता मानदंड

आईआईएम जम्मू और बोध गया में संचालित 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों के अनुसार उम्मीदवारों को किसी मान्यता संस्थान से आर्ट्स या कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10+2 परीक्षा वर्ष 2019 या 2020 में उत्तीर्ण किया होना चाहिए। इस वर्ष की 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्हें 10वीं में कम से कम 60 फीसदी अंक प्राप्त हुए होने चाहिए।

यह भी पढ़ें - Bihar Post Office GDS Vacancy 2021: ग्रामीण डाक सेवक की 1940 रिक्तियां उपलब्ध, इस दिन तक आवेदन का मौका

chat bot
आपका साथी