झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य कक्षाओं के नहीं होंगे ऑफलाइन एग्जाम

झारखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित न करें। सरकार ने इस संबंध में स्कूलों को निर्देश भी दे दिए हैं। राज्य सरकार ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:42 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:44 PM (IST)
झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य कक्षाओं के नहीं होंगे ऑफलाइन एग्जाम
झारखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।

झारखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित न करें। सरकार ने इस संबंध में स्कूलों को निर्देश भी दे दिए हैं। राज्य सरकार ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि स्कूलों को 1 मार्च को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के बावजूद भी ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन जारी रखना होगा। वहीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी स्पष्ट निर्देश है कि राज्य के कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध लागू रहेगा।

सरकार बिना किसी वार्षिक परीक्षा के कक्षा 1 से 7 के छात्रों को प्रमोट करने की भी योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों को इस संबंध में नोटिस जारी करने की संभावना है। बता दें कि राज्य में स्कूल 1 मार्च से कक्षा 8 और उससे अधिक के लिए फिर से खुलेंगे। स्कूल के छात्रों को केवल अपने माता-पिता की सहमति से स्कूल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा राज्य में कल से आईटीआई प्रशिक्षण भी फिर से शुरू होगा।

 वहीं बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो कक्षा 10वीं और 12 के लिए JAC बोर्ड परीक्षाएं 2021 4 मई को शुरू होगी और 21 मई 2021 को समाप्त होगी।हालांकि इसके पहले झारखंड राज्य बोर्ड (Jharkhand Board) ने घोषणा की थी कि कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा (Jharkhand Board 10th, 12th Exam 2021) 9 से 26 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। लेकिन फिर बाद में इस फैसले को बदल दिया गया था। इसके अनुसार अब यह परीक्षाएं मई में आयोजित होंगी। यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। इनमें पहली शिफ्ट में मैट्रिक और दूसरी शिफ्ट में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जाएंगी। वहींं सीबीएसई और यूपी सहित अन्य राज्यों के बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो अप्रैल- मई परीक्षा में आयोजिति किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी