JEECUP Round 10 Counselling 2020: डायरेक्ट एडमिशन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खुली, यह है आखिरी तारीख

JEECUP Round 10 Counselling 2020 27 नवंबर 2020 से न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो ओपन कर दी गई है। 10वें राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 4 दिसंबर 2020 को जारी किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 02:56 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 02:56 PM (IST)
JEECUP Round 10 Counselling 2020: डायरेक्ट एडमिशन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खुली, यह है आखिरी तारीख
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं रजिस्ट्रेशन फॉर्म

JEECUP Round 10 Counselling 2020: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने पॉलिटेक्निक संस्थानों में सीधे प्रवेश के लिए दसवें राउंड की एडिशनल काउंसलिंग शुरू कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट, jeecup.nic.in पर आज, यानी 27 नवंबर 2020 से न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो ओपन कर दी गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2020 है। वहीं, जिन उम्मीदवारों को राउंड 9 तक की काउंसलिंग में सीट अलॉट नहीं किया गया है, या जिन्होंने पूर्व में रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान नहीं किया है, वे 2 दिसंबर से 3 दिसंबर, 2020 तक रजिस्ट्रेशन व शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 10वें राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, 4 दिसंबर 2020 को जारी किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

इन स्टेप से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, jeecup.nic.in पर जाएं। होमपेज पर जेईईसीयूपी डायरेक्ट एडमिशन रजिस्ट्रेशन राउंड 10 लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार फ्रेश कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब सभी नियमों व शर्तों को पढ़ कर अपनी सहमति दें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियां भरें और सबमिट करें। अब आपको पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। अब वापस रजिस्ट्रेशन पेज पर आएं और अपने पासवर्ड का उपयोग कर साइन इन करें व आगे की प्रक्रिया पूरी करें।   

गौरतलब है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसलिंग 30 सितंबर, 2020 से शुरू की गई थी। 9वें राउंड की काउंसलिंग के तहत रजिस्ट्रेशन करने, विकल्प भरने, शुल्क का भुगतान व लॉकिंग करने की आखिरी तारीख आज, यानी 27 नवंबर है। 9वें राउंड की काउंसलिंग का सीट आवंटन परिणाम 28 नवंबर को जारी किया जाना है। वहीं, उम्मीदवारों को आवंटित संस्थानों में 30 नवंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा।   

chat bot
आपका साथी