JEECUP Counselling 2020: चौथे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, 24 अक्टूबर तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

JEECUP Counselling 2020पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके वैसे उम्मीदवार जिनको पहले आयोजित हो चुकी काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश नहीं दिया गया है वे चौथे राउंड की काउंसलिंग के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पुनः रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:20 PM (IST)
JEECUP Counselling 2020: चौथे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, 24 अक्टूबर तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते हैं चौथे राउंड के लिए रिक्त सीटों का विवरण

JEECUP Counselling 2020: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा राज्य के पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए चौथे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑफिशियल वेबसाइट, jeecup.nic.in पर संस्थानों और पाठ्यक्रम के अनुसार रिक्त सीटों का विवरण भी जारी कर दिया गया है। चौथे राउंड की काउंसलिंग के तहत, उम्मीदवार 23 से 24 अक्टूबर, 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, शुल्क का भुगतान, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

बता दें कि पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके वैसे उम्मीदवार, जिनको पहले आयोजित हो चुकी तीनों राउंड की काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश नहीं दिया गया है, वे चौथे राउंड की काउंसलिंग के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पुनः रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है। 25 अक्टूबर, 2020 को सीटों का आवंटन किया जाएगा। वहीं, 26 से 28 अक्टूबर तक उम्मीदवारों को सहायता केंद्र पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा। जबकि, 26 से 29 अक्टूबर तक निर्धारित शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा किया जाना है।

चौथे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, 30 अक्टूबर से पांचवे राउंड की काउंसलिंग शुरू की जाएगी। इसके तहत 1 नवंबर को सीट अलॉटमेंट होगा और 4 नवंबर तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें कि कुल 9 राउंड के लिए काउंसलिंग आयोजित की जानी है। अधिक जानकारी के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट, jeecup.nic.in पर जा कर शेड्यूल और विस्तृत निर्देश की जांच कर सकते हैं।

गौरतलब है कि पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, 15 सितंबर, 2020 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। कुल 1382 राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की संस्थानों में 2,46,344 सीटों पर प्रवेश के लिए 30 सितम्बर से ऑनलाइन काउंसलिंग प्रारम्भ की गई थी। वहीं, तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 17 अक्टूबर को जारी किया गया था।

chat bot
आपका साथी