JEE Main 2020: आज से कर सकते हैं फॉर्म में सुधार, ऑफ़िशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लिंक जारी

स्टूडेंट्स सुधार के लिए ऑफ़िशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। लिंक 20 अक्टूबर 2019 तक एक्टिवेटेड रहेगा।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:40 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 12:42 PM (IST)
JEE Main 2020: आज से कर सकते हैं फॉर्म में सुधार, ऑफ़िशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लिंक जारी
JEE Main 2020: आज से कर सकते हैं फॉर्म में सुधार, ऑफ़िशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लिंक जारी

नई दिल्ली, जेएनएन। JEE Main 2020: जेईई मेंस (JEE Main 2020) के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency- NTA)  अब एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार के लिए विंडो ओपन करने जा रही है। यह विंडो आज यानी 14 अक्टूबर, 2019 से एक्टिवेट हो जाएगा। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के जनवरी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। एनटीए इसके लिए आज से लिंक एक्टिवेट कर देगा। ऐसे में स्टूडेंट्स सुधार के लिए ऑफ़िशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। यह 20 अक्टूबर, 2019 तक एक्टिवेटेड रहेगा।

सभी रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को एक बार वेबसाइट पर विजिट करके अपने एप्लिकेशन फॉर्म को वेरिफाई कर लेना चाहिए।  अगर एप्लिकेशन में कोई गलती हो, तो सुधार कर लें। वहीं, अगर एप्लिकेशन फॉर्म किसी वजह से अधूरा रह गया है, तो उसे पूरा कर लें। आखिरी में यदि फॉर्म में कोई गलती रह जाती है, तो फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

महत्वूपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 3 सितंबर, 2019

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 अक्टूबर, 2019

फॉर्म में सुधार करने की शुरुआती तारीख- 14 अक्टूबर, 2019

फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख- 20 अक्टूबर, 2019

बता दें कि  20 अक्टूबर, 2019 तक एप्लिकेशन में फॉर्म में सुधार न करने वाले उम्मीदवारों को दोबार मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में उम्मीदवारों को संबंधित सुधार कर लेना चाहिए। वहीं, एडिशनल फीस ( जहां मांगी गई हो) भी उम्मीदवार 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच जमा कर सकते हैं। फीस जमा करने के लिए उम्मीदवारों डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ नेट बैकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर उम्मीदवारों का फीस या फॉर्म को लेकर कोई संशय है, तो वह हेल्पडेस्क पर कॉल कर सकते हैं। NTA के हेल्पडेस्क का नबंर 0120-6895200 है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी