JEE Advanced Answer Key 2020: ‘आंसर की’ जारी; फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ दोनो पेपरों के लिए 1 अक्टूबर तक दें फीडबैक

JEE Advanced Answer Key 2020 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से विभिन विषयों के दोनो पेपरों के आंसर्स की देख सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार 1 अक्टूबर तक अपने फीडबैक दे सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 01:49 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 08:11 AM (IST)
JEE Advanced Answer Key 2020: ‘आंसर की’ जारी; फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ दोनो पेपरों के लिए 1 अक्टूबर तक दें फीडबैक
उम्मीदवार जारी किये गये 'आंसर की' के लिए अपने फीडबैक 1 अक्टूबर 2020 तक दे सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JEE Advanced Answer Key 2020: आईआईटी दिल्ली ने ज्वाईंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एडवांस्ड) 2020 परीक्षा के दोनो पेपरों के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों के 'आंसर की' जारी कर दिये हैं। परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार जेईई एडवांस ऑफिशियल वेबसाइट, jeeadv.ac.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से विभिन्न विषयों के आंसर की देख सकते हैं। साथ ही, आईआईटी दिल्ली द्वारा मंगलवार, 29 सितंबर की शाम को जारी अपडेट के मुताबिक उम्मीदवार जारी किये गये 'आंसर की' के लिए अपने फीडबैक 1 अक्टूबर 2020 तक दे सकते हैं।

जेईई एडवांस 2020 'आंसर की' देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

जेईई एडवांस 2020 'आंसर की' को लेकर फीडबैक देने के लिए डायरेक्ट लिंक

कैंडिडेट ‘रिस्पॉन्स’ कल हुए थे जारी

आईआईटी दिल्ली ने ज्वाईंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एडवांस्ड) 2020 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को उनकी ‘रिस्पॉन्स’ देखने के लिए लिंक को एक्टिव कर दिया है। इस लिंक के माध्यम से जेईई एडवांस परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए उम्मीदवार विभिन्न विषयों के लिए अटेम्प्ट किये गये आंसर्स देख सकते हैं। साथ ही, आईआईटी द्वारा अब से कुछ ही देर में पहले जेईई एडवांस ऑफिशियल वेबसाइट, jeeadv.ac.in पर जारी अपडेट के अनुसार कैंडिडेट पोर्टल पर अपने लॉगिन के जरिए जेईई एडवांस ‘रिस्पॉन्स’ देख सकते हैं। साथ ही, संस्थान द्वारा जानकारी दी गयी कि जेईई एडवांस ‘आंसर की’ को जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीदवार को विभिन्न पेपरों के प्रश्नों के लिए अटेम्प्ट किये गये अपने ‘रिस्पॉन्स’ को संस्थान द्वारा थोड़ी ही देर में जारी की जाने वाली ‘आंसर की’ से मिलान करके अपने संभावित स्कोर की जानकारी पा सकते हैं।

जेईई एडवांस 2020 ‘रिस्पॉन्स’ देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

यह भी पढ़ें - JEE Advanced 2020: 96 फीसदी छात्रों ने दी जेईई एडवांस परीक्षा, किसी भी ऑनलाइन एग्जाम में सबसे अधिक संख्या – शिक्षा मंत्री

क्वेश्चन पेपर हुए जारी

इससे पहले आईआईटी दिल्ली ने रविवार, 27 सितंबर 2020 को आयोजित की ज्वाईंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एडवांस्ड) 2020 परीक्षा के क्वेश्चन पेपर उसी दिन रात में उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध करा दिये थे। जिसे उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर क्विक लिंक्स सेक्शन में दिये गये लिंक पर क्लिक करके विभिन्न पेपरों व विषयों के सम्बन्धित लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

एग्जामिनेशन (एडवांस्ड) 2020 क्वेश्चन पेपर डाउनलोड के लिए लिंक

बता दे कि आईआईटी दिल्ली द्वारा जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन कोविड-19 महामारी के चलते हुए तमाम विरोधों के बावजूद पूर्व निर्धारित समय पर किया गया। शिक्षा मंत्री द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार परीक्षा में 96 फीसदी यानि 3.4 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया, जो कि सबसे अधिक संख्या वाली ऑनलाइन परीक्षा रही।

chat bot
आपका साथी