JEE Advanced 2020: 97.94 % स्टूडेंट्स को उनकी टॉप 3 पसंद के आधार पर मिले एग्जाम सेंटर: IIT दिल्ली

JEE Advanced 2020 जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन कर रही आईआईटी दिल्ली का कहना है कि 97.94 फीसदी परीक्षार्थियों को उनकी टॉप 3 पसंद के आधार पर केंद्र आवंटित किए गए हैं। जेईई मेन क्वालिफाई करने के बाद जेईई एडवांस परीक्षा के लिए 1.6 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 01:14 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 02:42 PM (IST)
JEE Advanced 2020: 97.94 % स्टूडेंट्स को उनकी टॉप 3 पसंद के आधार पर मिले एग्जाम सेंटर: IIT दिल्ली
JEE Advanced 2020: जेईई एडवांस परीक्षा आईआईटी दिल्ली

JEE Advanced 2020: जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन कर रही आईआईटी दिल्ली का कहना है कि 97.94 फीसदी परीक्षार्थियों को उनकी टॉप 3 पसंद के आधार पर केंद्र आवंटित किए गए हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के अनुसार जेईई मेन (JEE-Main 2020)क्वालिफाई करने के बाद जेईई एडवांस परीक्षा (JEE-Advanced) के लिए कुल 1.6 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इन सभी को सेंटर निर्धारित में उनकी टॉप 3 विकल्पों को ध्यान में रखकर ही सेंटर अलॉटमेंट किए गए हैं। बता दें कि जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है। वहीं इस बारे में मीडिया रिपोर्ट में आईआईटी दिल्ली के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि JEE एडवांस 2020 के लिए रजिस्टर्ड और फीस का भुगतान करने वाले 97.94 प्रतिशत उम्मीदवारों को परीक्षा शहरों का आवंटन किया जा चुका है, जिसमें उनकी टॉप 3 विकल्पों को ध्यान में रखा गया है। इसके अलावा बाकी बचे 2.06 प्रतिशत को भी रजिस्ट्रेशन के दौरान उनके द्वारा बनाए पेश किए आठ विकल्पों में से परीक्षा शहरों को आवंटित किया गया है।

बता दें कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा के लिए इस बार परीक्षा केंद्र और शहर दोनों को बढ़ाया गया है। इसकी वजह है कोरोना वायरस महामारी। आईआईटी दिल्ली ने सुरक्षा के सख्त उपाय अपनाते हुए एग्जाम सेंटर की संख्या को बढ़ाकर 600 से 1000 कर दिया है। वहीं एग्जाम सिटी में भी इस बार इजाफा करते हुए 164 से 222 शहर कर दिए गए हैं, जिससे इस महामारी के दौर में स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। इसके साथ-साथ उम्मीदवारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक तरह से किया जा सके। गौरतलब है कि इस बार JEE Advanced 2020 परीक्षा में इस बार सिर्फ 1.60 लाख छात्रों ने ही जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके तहत कुल 64 फीसदी छात्रों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है।

chat bot
आपका साथी