JAM 2021: फर्स्ट एडमिशन लिस्ट आज होगी जारी, jam.iisc.ac.in पर कर पाएंगे चेक

JAM 2021इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस बेंगलुरु (Indian Institute of Science Bangalore) आज यानी कि 16 जून 2021 को JAM 2021 की फर्स्ट एडमिशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार JAM 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे आधिकारिक साइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:04 AM (IST)
JAM 2021: फर्स्ट एडमिशन लिस्ट आज होगी जारी, jam.iisc.ac.in पर कर पाएंगे चेक
JAM 2021: इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस बेंगलुरु (Indian Institute of Science Bangalore, IISc)

JAM 2021: इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस बेंगलुरु (Indian Institute of Science Bangalore, IISc) आज यानी कि 16 जून, 2021 को JAM 2021 की फर्स्ट एडमिशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार JAM 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक साइट jam.iisc.ac.in पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं।इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस बेंगलुरु की ओर से जारी आधिकारिक साइट के अनुसार, पहली लिस्ट 16 जून, 2021 को जारी की जाएगी। वहीं दूसरी सूची 1 जुलाई को और तीसरी और अंतिम सूची 16 जुलाई, 2021 को जारी की जाएगी। इसके अलावा संस्थान 20 जुलाई, 2021 प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर लेगा, इसलिए अभ्यर्थी अंतिम तारीख का विशेष ध्यान रखें।  

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

प्रवेश की पहली सूची की घोषणा के बाद संस्थान द्वारा संबंधित उम्मीदवारों को सूचना भेजी जाएगी। इसके बाद सीट बुकिंग के सामान्य/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹10000 देना होगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹5000/- का भुगतान करना होगा। 

बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के आईआईटी में दो वर्षीय एमएससी, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री व अन्य मास्टर कोर्सेज में दाखिले दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के इंटिग्रेटेड पीएचडी पाठ्यक्रम में भी प्रवेश दिया जाता है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

बता दें कि IISc जेएएम (JAM 2021) का आयोजन 14 फरवरी, 2021 को दो शिफ्टों में किया गया था। वहीं इस परीक्षा के नतीजे 20 मार्च 2021 को जारी किए गए थे। इसके बाद अब प्रवेश प्रक्रिया के लिए पहली एडमिशन लिस्ट जारी की जा रही है। वहीं JAM 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर, 2020 से शुरू की गई थी। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर, 2020 थी।

chat bot
आपका साथी