JAC 11th Result 2020 झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने की झारखण्ड कक्षा 11 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा

JAC 11th Result 2020 झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानि जेएसी ने झारखण्ड कक्षा 11 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:06 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 09:06 AM (IST)
JAC 11th Result 2020 झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने की झारखण्ड कक्षा 11 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा
JAC 11th Result 2020 झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने की झारखण्ड कक्षा 11 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JAC 11th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानि जेएसी ने झारखण्ड कक्षा 11 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है। झारखण्ड में स्थित राज्य बोर्ड से सम्बद्ध विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 11 के छात्र जिन्होंने इस वर्ष की परीक्षा दी हैं, वे परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। प्राप्त जानकारियों के अनुसार झारखण्ड कक्षा 11 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 3.4 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे, जो कि काउंसिल की वेबसाइट पर अपना जेएसी 11वीं रिजल्ट 2020 चेक कर सकते हैं। साथ ही, छात्र नीचे दिये गये डॉयरेक्ट लिंक से भी अपना झारखण्ड 11वीं रिजल्ट 2020 और स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।

झारखण्ड 11वीं रिजल्ट 2020 और स्कोर कार्ड चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

ऐसे चेक करें अपना जेएसी 11वीं रिजल्ट 2020

झारखण्ड कक्षा 11 की परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये ‘रीसेंट अनाउंसमेंट्स’ सेक्शन में दिये गये जेएसी एग्जाम 2020 रिजल्ट्स के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर कक्षा 11 की परीक्षा के लिए नतीजों से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर भरना होगा। दोनो को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करते ही छात्र अपना जेएसी 11वी रिजल्ट 2020 और स्कोर कार्ड चेक कर पाएंगे। छात्र उपर दिये गये डायरेक्ट से भी अपने नतीजे देख सकते हैं।

जेएसी 11वीं रिजल्ट 2020

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी कक्षा 11 की परीक्षाओं में सम्मिलित लगभग 3.4 लाख छात्रों में से कुल 95.53 फीसदी छात्रों को परीक्षा में प्रदर्शन के आधार सफल घोषित किया गया है। जेएसी 11वीं एग्जाम 2020 के लिए जहां 346504 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था और उनमें से 339061 छात्र ही परीक्षा सम्मिलित हुए थे। अगर जेंडर-वाइज रिजल्ट के आकड़ों को देखें तो झारखण्ड 11वीं कक्षा परीक्षा 2020 में कुछ परीक्षार्थियों में से 170372 छात्र और 168689 छात्राएं थीं और 95.45 फीसदी छात्र और 95.61 फीसदी छात्राएं सफल घोषित की गयी हैं। इस प्रकार जेएसी 11वीं रिजल्ट 2020 में छात्र और छात्राएं लगभग बराबरी पर रहीं।

chat bot
आपका साथी