JAC 10th & 12th Result 2021 Date: 20 जुलाई तक घोषित होंगे मैट्रिक और इंटरमीडिएट के नतीजे, रिजल्ट फॉर्मूले को मंजूरी

JAC 10th 12th Result 2021 Date झारखण्ड सरकार के विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा तैयार शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कक्षाओं के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया को मंजूरी दे दी गयी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 08:56 AM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 09:48 AM (IST)
JAC 10th & 12th Result 2021 Date: 20 जुलाई तक घोषित होंगे मैट्रिक और इंटरमीडिएट के नतीजे, रिजल्ट फॉर्मूले को मंजूरी
इसी फॉर्मूले के अनुसार मैट्रिक और इंटर रिजल्ट की घोषणा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 20 जुलाई तक कर दी जाएगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JAC 10th & 12th Result 2021 Date: कोरोना महामारी के चलते पहले स्थगित और फिर रद्द की गयी झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के बाद वैकल्पिक पद्धति से जेएसी 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट 2021 डेट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। झारखण्ड सरकार के विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा तैयार शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कक्षाओं के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया को मंजूरी दे दी गयी है। विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा की तरफ से जारी लेटर के अनुसार झारखण्ड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 और झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 के फॉर्मूले को मंजूरी दे दी गयी है। इसी फॉर्मूले के अनुसार जेएसी मैट्रिक रिजल्ट 2021 और जेएसी इंटर रिजल्ट 2021 की घोषणा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 20 जुलाई 2021 तक कर दी जाएगी।

झारखण्ड बोर्ड 10वीं और 12वीं ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया 2021

विभाग द्वारा मंजूरी दी गयी जेएसी झारखण्ड बोर्ड 10वीं और 12वीं ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया 2021 के अनुसार, झारखण्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट रिजल्ट तैयार करने के 9वीं और 11वीं की ओएमआर शीट को आधार बनाया जाएगा। साथ ही, जिन विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं नहीं होती हैं उन्हीं का आंतरिक मूल्यांकन के लिए प्रयोग किया जाएगा।

प्रायोगिक परीक्षाओं पर निर्णय नहीं

दूसरी तरफ, झारखण्ड बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 2021 को लेकर और इसकी तैयारियों को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गयी है। राज्य के कई रीजन की परीक्षाओं को रद्द कर कर दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले झारखण्ड सरकार में मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने 7 जून 2021 को घोषणा की थी कि राज्य में महामारी की स्थिति को देखते हुए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को रद्द किया जाता है। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा दोनो ही कक्षाओं के रिजल्ट तैयार करने के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया की घोषणा नहीं की गयी थी। झारखण्ड बोर्ड 10वीं और 12वीं ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया 2021 निर्धारित करने के लिए झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा फॉर्मूला तैयार किया गया, जिस पर कई चरण की चर्चाओं के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंजूरी दी गयी।

chat bot
आपका साथी