IP University Result 2020: CET रिजल्ट जल्द होगा जारी, Ipu.ac.in पर इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड

IP University Result 2020 गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी जीजीआईपीयू (Guru Gobind Singh Indraprastha University GGIPU) आज यानी कि 24 सितंबर 2020 को CET 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकती है। उम्मीदवारों की काउंसिलिंग 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 02:06 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:01 PM (IST)
IP University Result 2020: CET रिजल्ट जल्द होगा जारी, Ipu.ac.in पर इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड
IP University Result 2020: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी

IP University Result 2020: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, जीजीआईपीयू (Guru Gobind Singh Indraprastha University, GGIPU) आज यानी कि 24 सितंबर 2020 को CET 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यूनिवर्सिटी आज आधिकारिक ipu.ac.in पर रिजल्ट जारी करने के साथ ही उम्मीदवारों के रैंक का उल्लेख करते हुए एक पीडीएफ फाइल के रूप में जारी करेगा। अब ऐसे में स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक पोर्टल पर नजर बनाए रखें, क्योंकि जैसे ही नतीजे जारी होंगे, वे अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। वहीं रिजल्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों की काउंसिलिंग 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।बता दें कि आईपीयू सीईटी 2020 परीक्षा का आयोजन यूजी और पीजी के विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए किया जााता है।

IP University Result 2020: ऐसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ipu.ac.in पर जाएं। यहां होम पेज पर “Admission सेक्शन पर क्लिक करें।अब इसके बाद यहां CET परिणाम" चुनें। इसके बाद आईपी यूनिवर्सिटी 2020 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। रिजल्ट चेक करने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

IP University Result 2020: रिजल्ट में ये डिटेल्स होंगी मेंशन

छात्र का रोल नंबर

छात्र का नाम

छात्र जिस प्रोगाम में एडमिशन लेना चाहते हैं, उस प्रोगाम का कोड

परीक्षा की तारीख

छात्र की कैटेगिरी

एंट्रेंस एग्जाम में हासिल हुई रैंक

बता दें कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया में देरी हो रही है। अमूमन जून-जुलाई में होने वाले दाखिले की प्रक्रिया इस बार सितंबर में भी पूरी नहीं हो पा रही है। इसके पीछे की वजह है मार्च में देश भर में फैली महामारी कोरोना वायरस और उसकी वजह से लगाया गया लॉकडाउन है। लॉकडाउन के चलते पहले शुरुआती महीनों में पूरी तरह से शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे। इसके साथ सभी शैक्षणिक गतिविधियों को शुरू किया गया लेकिन स्कूल-कॉलेज अभी तक बंद ही चल रहे हैं। केवल ऑनलाइन कक्षाएं और परीक्षाएं कराई जा रही हैं। हालांकि नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाएं ऑफलाइन भी कराई गई हैं।  

chat bot
आपका साथी