इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) एप्टीट्यूड टेस्ट रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, ऐसे करें आवेदन

IIM इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (Integrated Programme In Management Aptitude Test IPM) एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी कि 11 मई 2021 है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institute of Management IIM) आज एप्लिकेशन विंडो को बंद कर देगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:15 PM (IST)
इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) एप्टीट्यूड टेस्ट रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, ऐसे करें आवेदन
IIM: इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (Integrated Programme In Management Aptitude Test, IPM) एप्टीट्यूड टेस्ट

IIM: इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (Integrated Programme In Management Aptitude Test, IPM) एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी कि 11 मई, 2021 है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institute of Management, IIM) आज एप्लिकेशन विंडो को बंद कर देगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया हो, वे आईआईएम रोहतक की आधिकारिक वेबसाइट iimrohtak.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स को फाॅलो करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IIM: इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (Integrated Programme In Management Aptitude Test, IPM) एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले IIM रोहतक की आधिकारिक वेबसाइट - iimrohtak.ac.in पर जाएं। इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद बनाए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और आईपीएमएटी 2021 के आवेदन फॉर्म को भरें। इसके बाद अपेक्षित दस्तावेज़ अपलोड करें। इसके बाद आईपीएमएटी 2021 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद आईपीएमएटी आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेंकर रख लें।

आईआईएम रोहतक की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके मुताबिक आईपीएम एप्टीट्यूड टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को एक इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। वहीं ऑनलाइन इंटरव्यू राउंड (पीआई) की तारीखों की घोषणा जुलाई 2021 के तीसरे सप्ताह में घोषणा की जाएगी। IPM एप्टीट्यूड टेस्ट कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। यह IPM एप्टीट्यूड टेस्ट में तीन सेक्शन शामिल होंगे। इनमें क्वांटिटेटिव एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग और वर्बल एबिलिटी होगी। IPM एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा पैटर्न के अनुसार, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न में चार अंक होंगे। इसके अलावा गलत आंसर के लिए निगेटिव मार्किंग होगी। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी