आईआईटी रुड़की ने M. Des और MIM कोर्स किए लॉन्च, स्थापित किया नया डिपार्टमेंट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की शैक्षणिक सत्र 2021-22 से दो नए पीजी कोर्सेज की शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत संस्थान मास्टर इन डिजाइन इंड्रस्टियल डिजाइन ( masters in design (industrial design) और मास्टर इन इनोवेएशन (masters in innovation management MIM) पाठ्यक्रम शुरू करेगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 04:04 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:16 AM (IST)
आईआईटी रुड़की ने M. Des और MIM कोर्स किए लॉन्च, स्थापित किया नया डिपार्टमेंट
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की शैक्षणिक सत्र 2021-22 से

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की शैक्षणिक सत्र 2021-22 से दो नए पीजी कोर्सेज की शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत संस्थान मास्टर इन डिजाइन इंड्रस्टियल डिजाइन ( masters in design (industrial design) और मास्टर इन इनोवेएशन (masters in innovation management, MIM) पाठ्यक्रम शुरू करेगा। ये प्रोग्राम इंस्टीट्यूट के हाल ही में स्थापित किए गए डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन (Department of Design, DOD) के द्धारा शुरू किया जा रहा है। वहीं इस बारे में आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि, “मुझे खुशी है कि हमारे संस्थान ने एक नया डिर्पाटमेंट स्थापित किया है जो तुरंत M. Des. and MIM प्रोगाम की शुरुआत कर देगा।

वहीं इसके पहले आईआईटी रुड़की ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस के दो नए एमटेक कार्यक्रमों की शुरुआत की थी। संस्थान ने यह प्रोग्राम सेंटर फॉर ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (CAIDS) के माध्यम से शुरू किए हैं। वहीं इन कोर्सेज में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में बीई/बीटेक/एकीकृत एमएससी या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों के पास 6.0 का सीजीपीए भी होना चाहिए। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं इन कोर्सेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

chat bot
आपका साथी