IIT- JEE 2021 Toppers: फीमेल कैटेगरी में काव्या चोपड़ा ने पाया पहला स्थान, यहां चेक करें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

IIT- JEE 2021 Toppers IIT खड़गपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा में कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6452 महिलाओं ने क्वालिफाई किया है। बता दें कि जेईई एडवांस 2021 के पेपर में 1 और 2 में कुल 141699 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 03:16 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 03:21 PM (IST)
IIT- JEE 2021 Toppers: फीमेल कैटेगरी में काव्या चोपड़ा ने पाया पहला स्थान, यहां चेक करें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
IIT- JEE 2021 Toppers: जेईई एडवांस रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ टॉपर की लिस्ट भी सामने आ गई है।

IIT- JEE 2021 Toppers: जेईई एडवांस रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ टॉपर की लिस्ट भी सामने आ गई है। इसके तहत मृदुल अग्रवाल ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है। वहीं फीमेल कैटेगिरी में काव्या चोपड़ा ने टॉप किया है। मृदुल ने जहां, परीक्षा में 400 में से 384 अंक हासिल किए हैं। वहीं काव्या ने परीक्षा में 300 में से 286 अंक हासिल किए। इसके अलावा, IIT खड़गपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस परीक्षा में कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6452 महिलाओं ने क्वालिफाई किया है। बता दें कि जेईई एडवांस 2021 के पेपर में 1 और 2 में कुल 141699 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। वहीं कुल 41862 उम्मीदवारों ने परीक्षा में क्वालीफाई किया है। वहीं इस संबंध में एएनआई की ओर से ट्वीट भी किया है। 

JEE (Advanced) 2021| Mridul Agarwal of IIT Delhi scores top rank; obtained 348 marks out of 360 marks. Kavya Chopra of IIT Delhi zone has topped in the female category with CRL 98. She obtained 286

marks out of 360.

— ANI (@ANI) October 15, 2021

फीमेल टॉपर

नीरजा विश्वनाथ पाटिल

काव्या चोपड़ा

कैमेलिया रॉय

श्रेया तिवारी

बेथिना जोशीथा चौधरी

पल्ले भवन

दीपाशा

टॉप 10 रैंक होल्डर की सूची

मृदुल अग्रवाल

धनंजय रमन

अनंत लूनिया

रामास्वामी संतोष रेड्डी

पोलु लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी

सोनी नमन निर्माली

कार्तिक श्रीकुमार नायर

चैतन्य अग्रवाल

अर्णव आदित्य सिंह

मोडुल्ला हृषिकेश रेड्डी

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परिणाम घोषित होने के बाद अब, वे AAT 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी कि 16 अक्टूबर, 2021 को शाम 5 बजे तक समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि, जिन्होंने परीक्षा में सफलता पाई है, वे अब ज्वाइंट सीट एलोकेशन अर्थारिटी या JoSSA की वेबसाइट से अपनी पसंद की सीट भर सकते हैं। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) का आयोजन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। वहीं परिणाम 22 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

chat bot
आपका साथी