IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली ने गेट काउंसलिंग की स्थगित, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

IIT Delhi इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology IIT Delhi) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग ( Graduate Aptitude Test in Engineering 2021 GATE) 2021 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया है। अब यह प्रक्रिया 28 मई 2021 से शुरू होगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:11 PM (IST)
IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली ने गेट काउंसलिंग की स्थगित, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
IIT Delhi: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology IIT, Delhi) ने

IIT Delhi: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology IIT, Delhi) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग ( Graduate Aptitude Test in Engineering 2021, GATE) 2021 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया है। अब यह प्रक्रिया 28 मई, 2021 से शुरू होगी। देश में मौजूदा कोविड-19 संक्रमण की वजह से पैदा हुए मुश्किल हालातों को देखते हुए अब काउंसिलिंग पांचवे राउंड में आयोजित की जाएगी। यह वर्चुअल मोड में संपन्न कराई जाएगी। इसके तहत पहला राउंड में 28 मई से शुरू होगी और 30 मई, 2021 को आयोजित किया जाएगा। वहीं दूसरा राउंड 2 4 जून 2021 से 6 जून 2021 को आयोजित किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

काउंसलिंग अर्थोरिटी प्रतिभागी संस्थानों में सीटें प्रदान करेगा।

उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर अपनी पसंद के अनुसार सीटों को स्वीकार करें।

प्रवेश शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि रसीद का एक प्रिंट लें

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

पहला राउंड- 28 से 30 मई, 2021

दूसरा राउंड- 5 जून से 6 जून, 2021

तीसरा राउंड- 11 जून से 13 जून, 2021

चौथा राउंड- 18 जून से 20 जून, 2021

पांचवा राउंड- 25 जून से 27 जून, 2021

COAP 2021: एडिशनल राउंड की तारीखें

राउंड A- 2 जुलाई से 4 जुलाई, 2021

राउंड B- 09 जुलाई से 11 जुलाई , 2021

राउंड C- 16 जुलाई से 18, जुलाई 2021

राउंड D- 23 जुलाई से 25, जुलाई 2021

राउंड E- 30 जुलाई से 1 अगस्त 2021

ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने GATE 2019, 2020, 2021 परीक्षा पास की है, वे काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी