IGNOU New Courses 2021: इग्नू ने डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम लॉन्च किया, शिक्षा राज्य मंत्री कल करेंगे PGDSS कोर्स का शुभारंभ

IGNOU New Courses 2021 डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा की अवधि एक वर्ष है और न्यूनतम पात्रता मानदंड किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है। डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:56 PM (IST)
IGNOU New Courses 2021: इग्नू ने डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम लॉन्च किया, शिक्षा राज्य मंत्री कल करेंगे PGDSS कोर्स का शुभारंभ
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा दो नए प्रोग्राम का शुभारंभ

IGNOU New Courses 2021: इग्नू के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज (SOJNMS) ने ओपन एंड डिस्टेंस मोड के माध्यम से डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा (PGDIDM) प्रोग्राम लॉन्च किया है। नेशनल वर्चुअल लॉन्च आज, 23 जुलाई 2021 को एक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से किया गया, जिसे YouTube - https://youtu.be/Kbu4u9fpp9w और IGNOU के FB पेज (https://www.facebook.com/OfficialPageIGNOU) के माध्यम से उपलब्ध कराया गया।

लॉन्च में प्रमुख मीडिया उद्योग के विशेषज्ञों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने देश में बढ़ रहे मोबाइल और इंटरनेट की पैठ के साथ डिजिटल मीडिया के विकास और तकनीक के साथ मीडिया में पिछले कुछ वर्षों में कैसे बदलाव आया है, इस पर चर्चा की। वहीं, प्रो. नागेश्वर राव, वीसी, इग्नू ने अपने अध्यक्षीय भाषण में आज की दुनिया में डिजिटल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रोग्राम के शुभारंभ के लिए स्कूल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम कौशल और रोजगार प्रदान करता है, जो नई शिक्षा नीति के अनुरूप है। डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा का उद्देश्य उभरते सूचना और संचार प्रौद्योगिकी-सक्षम नए मीडिया प्लेटफॉर्म के तीन विशिष्ट डोमेन पर शिक्षार्थियों को सुविधा प्रदान करना है। जिसमें डिजिटल मीडिया पर वैचारिक ढांचा, ऑनलाइन और डिजिटल जर्नलिज्म प्रैक्टिस और बिग डेटा एनालिटिक्स और डेटा माइनिंग के माध्यम से इंटरनेट अनुसंधान तकनीक शामिल हैं।

बता दें कि डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा की अवधि एक वर्ष है और न्यूनतम पात्रता मानदंड किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है। डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। स्टूडेंट्स एडमिशन पोर्टल, ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।

कल होगा PGDSS प्रोग्राम का शुभारंभ

वहीं, दूसरी ओर, इग्नू की ओर से जानकारी दी गई है कि डॉ. राजकुमार रंजन सिंह, माननीय राज्य मंत्री, शिक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय, ऑनलाइन प्रोग्राम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सस्टेनेबिलिटी साइंस (PGDSS)) का शुभारंभ करेंगे और इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम इग्नू के इंटर-डिसिप्लिनरी एंड ट्रांस-डिसिप्लिनरी स्टडीज स्कूल द्वारा शुरू किया गया है। इसे ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किया जा रहा है।

इंटरनेशनल वर्चुअल लॉन्च कल, यानी 24 जुलाई, 2021 को सुबह 9.30 बजे किया जाएगा। लॉन्चिंग कार्यक्रम में प्रो. नागेश्वर राव, वीसी इग्नू, प्रो. वी.के. जैन, वीसी तेजपुर विश्वविद्यालय, डॉ. एकलव्य शर्मा, वीसी टेरी स्कूल ऑफ एडवांस स्टडीज और प्रो. के.पी. सिंह, एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय और इग्नू व स्कूल के अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल रहेंगे।

पीजीडीएसएस प्रोग्राम मुख्य रूप से सतत विकास की उत्पत्ति और सिद्धांतों, इसके उपकरणों, कार्यान्वयन और मूल्यांकन रणनीतियों पर समग्र रूप से केंद्रित है। इग्नू की ओर से YouTube लिंक https://www.youtube.com/watch?v=kDooRqvnU7A या इग्नू के फेसबुक पेज, https://www.facebook.com/OfficialPageIGNOU के माध्यम से लॉन्च में शामिल होने की अपील की गई है।

chat bot
आपका साथी