IGNOU June TEE 2021: इग्नू ने जून टीईई के लिए असाइनमेंट और प्रोजेक्ट फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई, अब 30 जून तक करें जमा

IGNOU June TEE 2021 इग्नू ने जून टीईई 2021 के लिए आवेदन पत्र और असाइनमेंट फॉर्म भरने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है। इसके मुताबिक अब यूनिवर्सिटी ने आवेदन पत्र और असाइनमेंट जमा करने की तिथि को बढ़ाकर 30 जून2021 तक बढ़ा दी गई है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 01:14 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 01:23 PM (IST)
IGNOU June TEE 2021: इग्नू ने जून टीईई के लिए असाइनमेंट और प्रोजेक्ट फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई, अब 30 जून तक करें जमा
IGNOU June TEE 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University

IGNOU June TEE 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) ने इग्नू जून टीईई 2021 के लिए आवेदन पत्र भरने और असाइनमेंट फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है। इसके मुताबिक अब इस सेशन के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन पत्र और असाइनमेंट 30 जून, 2021 तक जमा कर सकते हैं। इस संबंध में इग्नू ने आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं इस सेशन में शामिल होने वाले थे, वे अब ऑफशियिल पोर्टल पर डिटेल्स नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

नोटिफिकेशन के मुताबिक जून टीईई जून 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने के साथ- साथ असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप जमा करने की समय सीमा भी बढ़ा दी है। अब इनके लिए आखिरी तारीख 30 जून ही है। हालांकि इससे पहले, परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2021 तक थी, लेकिन इग्नू ने कोविड- 19 संक्रमण की वजह से पैदा हुई परिस्थतियों को देखते हुए आवेदन पत्र और असाइनमेंट के लिए आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत अब जून टीईई के लिए नामांकित स्टूडेंट्स इस महीने के अंत तक संबंधित स्टडी सेंटर्स पर ऑनलाइन या फिजिकल मोड में अपना असाइनमेंट जमा कर सकते हैं।

बता दें कि इग्नू ने जून टीईई 2021 पहले जून 2021 में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोविड- 19 संक्रमण महामारी के खतरनाक प्रकोप के कारण इसे अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं इसके अलावा इग्नू जुलाई एडमिशन 2021 की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 तक है। इसके अलावा जुलाई प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी