IGNOU June TEE 2021 Admit Card: इग्नू जल्द जारी करेगा जून टीईई परीक्षा के एडमिट कार्ड, 3 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा

IGNOU June TEE 2021 Admit cardsइंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open UniversityIGNOU) जून टर्म एंड परीक्षा (June TEE 2021) परीक्षा के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी करेगा। 3 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए इग्नू एडमिट कार्ड किसी भी दिन जारी कर सकता है

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:37 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 01:50 PM (IST)
IGNOU June TEE 2021 Admit Card: इग्नू जल्द जारी करेगा जून टीईई परीक्षा के एडमिट कार्ड, 3 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा
IGNOU June TEE 2021 Admit cards: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU)

IGNOU June TEE 2021 Admit cards: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) जून टर्म एंड परीक्षा (June TEE 2021) परीक्षा के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी करेगा। संभावना जताई जा रही है कि 3 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए इग्नू एडमिट कार्ड किसी भी दिन जारी कर सकता है। प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी किए जाएंगे। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक पोर्टल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए छात्र-छात्राओं को इग्नू के प्रवेश पत्र नामांकन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके डाउनलोड किए जा सकते हैं।

3 अगस्त से शुरू होकर इग्नू जून टीईई परीक्षा 9 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं डेट शीट जारी कर दी गई है। इसके अलावा परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।  

वहीं इस संबंध में विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक नोटिफिकेशन के जरिए बताया था  कि, देशभर में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए, इग्नू 3 अगस्त से मास्टर डिग्री, स्नातक डिग्री, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए जून टीईई आयोजित कर रहा है,

इस बीच, इग्नू ने जुलाई सेशन के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ा दी गई है। इसके अनुसार अब अभ्यर्थी 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में जो लोग इस सत्र में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे जुलाई के आखिरी तक इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं जून टीईई परीक्षा या जुलाई से संबंध ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी