IGNOU Assignment Online Submission 2020: जानें अपने रीजनल सेंटर में कैसे करें ऑनलाइन सबमिट, अंतिम तिथि 15 जून

IGNOU Assignment Online Submission 2020 छात्र अपने-अपने रीजनल सेंटर में हैड-रिटेन असाइनमेंट की स्कैन की गयी कॉपियों को जारी की गई ईमेल आईडी पर मेल कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 01:36 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 10:25 AM (IST)
IGNOU Assignment Online Submission 2020: जानें अपने रीजनल सेंटर में कैसे करें ऑनलाइन सबमिट, अंतिम तिथि 15 जून
IGNOU Assignment Online Submission 2020: जानें अपने रीजनल सेंटर में कैसे करें ऑनलाइन सबमिट, अंतिम तिथि 15 जून

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IGNOU Assignment Online Submission 2020: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानि इग्नू ने लॉक डाउन के कारण बाधित हुए शैक्षणिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए छात्रों को जून 2020 टर्म-ईंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट ऑनलाइन जमा करने करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर से बढ़ाते हुए 15 जून 2020 कर दिया है। साथ ही, छात्रों को असाइनमेंट ऑनलाइन माध्यमों ईमेल या ऑनलाइन फॉर्म से जमा करने को कहा है।

इग्नू द्वारा जारी अपडेट के अनुसार छात्र अपने-अपने रीजनल सेंटर में हैड-रिटेन असाइनमेंट की स्कैन की गयी कॉपियों को जारी की गई ईमेल आईडी पर मेल कर सकते हैं। विभिन्न क्षेत्रीय केंद्रों (Regional Centres) के लिए ईमेल आईडी या ऑनलाइन अपलोड करने के लिए लिंक नीचे दिये गये हैं:-

जबलपुर रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी -

RC41TMAJUNE2020@GMAIL.COM

जयपुर रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी -

assignmentrcjpr2020@gmail.com

जोधपुर रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी -

ignouassignmentsubmit@gmail.com

जोरहाट रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी -

assignmentrcjorhat@gmail.com

करनाल रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी -

rckassignment2020@gmail.com

कोरापुट रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी -

rc44assignment@gmail.com

मदुरई रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी -

rcmaduraiassignments@gmail.com

नोएडा रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी -

rcnoidaassignments@ignou.ac.in

पटना रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी -

rcpatnaassignment@gmail.com या rcpatna@ignou.ac.in.

पटना स्टडी सेंटर के अनुसार ईमेल आईडी

रांची रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी-

assignment32ranchi@gmail.com

वाराणसी रीजनल सेंटर असाइनमेंट अपलोड करने करने के लिए लिंक

-अगरतला रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी - assignmentsubmission.rcagt@gmail.com

-अलीगढ़ रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी - assignmentaligarhrc@gmail.com

-पुणे रीजनल सेंटर असाइनमेंट जमा करने के लिए लिंक

-करनाल रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी - rckassignment2020@gmail.com

-कोरापुट रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी - rc44assignment@gmail.com

-भुवेश्वर रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी - assignmentbbsr@gmail.com

-नोएडा रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी - rcnoidaassignments@ignou.ac.in

-कोलकाता रीजनल सेंटर असाइनमेंट ईमेल करने के लिए आईडी - 28assignjune20@gmail.com

इग्नू जून 2020 टर्म-ईंड एग्जाम के लिए असाइनमेंट डाउनलोड के लिए लिंक

chat bot
आपका साथी