IGNOU Admission 2020:जून एंड टर्म परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख आगे बढ़ी,जानें नई डेट

IGNOU Admission 2020इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जून एंड टर्म परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 12:16 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 12:16 PM (IST)
IGNOU Admission 2020:जून एंड टर्म परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख आगे बढ़ी,जानें नई डेट
IGNOU Admission 2020:जून एंड टर्म परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख आगे बढ़ी,जानें नई डेट

IGNOU Admission 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने 'जून टर्म एंड 2019' लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स 30 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं,जबकि इसके पहले इस परीक्षा की तारीख 31 मार्च थी। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है। इसलिए जो स्टूडेंट्स आवेदन करना चाहते हैं,वे ignou.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए 11 अप्रैल को आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी।

 इस परीक्षा के लिए उम्मीदारों को 150 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा इग्नू के अधिकारियों ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि परीक्षा केवल एक क्षेत्रीय केंद्र पर होगी। वहीं एक बार सेंटर तय होने के बाद उसमे कोई चेंज नहीं किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार इस बात का विशेष तौर पर ध्यान दें। 

IGNOU Admission 2020: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

-आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं

-होमपेज पर उस लिंक पर जाएं,जिसमें टर्म एंड एग्जाम या जुलाई टीईई परीक्षा 2019 लिखा है

-अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा

-यहां पूछी गई जानकारी जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन और अन्य डिटेल शेयर करें

- अब आपका फॉर्म भर जाएगा

- फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें

chat bot
आपका साथी