CS June Exam 2021: कंपनी सचिव जून परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका, ICSI ने फिर से ओपेन की अप्लीकेशन विंडो

ICSI CS June Exam 2021 संस्थान द्वारा आज 13 मई 2021 को जारी महत्वपूर्ण अपडेट के अनुसार सीएस जून 2021 एग्जाम फॉर्म भरने के लिए अप्लीकेशन विडों 15 मई को फिर से ओपेन की जाएगी और उम्मीदवार 22 मई 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन सबमिट कर पाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:29 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 01:05 PM (IST)
CS June Exam 2021: कंपनी सचिव जून परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका, ICSI ने फिर से ओपेन की अप्लीकेशन विंडो
आईसीएसआई ने जून 2021 परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का स्टूडेंट्स को एक मौका दिया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CS June 2021: यदि आप कंपनी सचिव के विभिन्न कोर्स के लिए जून 2021 में होने वाली परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म भरने से किसी कारणवश वंचित रह गये हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने जून 2021 में आयोजित की जाने वाली फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के स्टूडेंट्स को एक मौका देने की घोषणा की है। संस्थान द्वारा आज, 13 मई 2021 को जारी महत्वपूर्ण अपडेट के अनुसार सीएस जून 2021 एग्जाम फॉर्म भरने के लिए अप्लीकेशन विडों 15 मई को फिर से ओपेन की जाएगी और उम्मीदवार 22 मई 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन सबमिट कर पाएंगे। बता दें कि बता दें कि सीएस जून 2021 के फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म 31 मार्च तक बिना विलंब शुल्क के और 9 अप्रैल 2021 तक विलंब शुल्क के साथ भरे गये थे।

यहां देखें आईसीएसआई द्वारा जारी नोटिस

यह भी पढ़ें - ICSI CS Exam June 2021: कंपनी सचिव परीक्षाएं स्थगित, 1 से 10 जून तक होने थे फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम

सीएस जून परीक्षाएं फिलहाल हैं स्थगित, नई तारीखों की घोषणा बाद में

आईसीएसआई ने जून 2021 चक्र की फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाओं को कोविड-19 महामारी के चलते फिलहाल स्थगित कर रखा है। परीक्षाएं 1 जून से 10 जून तक आयोजित की जानी थीं। संस्थान ने आज जारी अपने नोटिस में सीएस जून परीक्षाओं की नई तारीखों बारे में कोई घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि कोविड-19 महामारी के मामलों में कमी और परिस्थितियों की समीक्षा के बाद ही आईसीएसआई सीएस जून 2021 रिवाइज्ड टाईम-टेबल जारी करेगा।

एडिशनल मॉड्यूल जोड़ने और हायर एजुकेशन के आधार पर छूट का भी मौका

आईसीएसआई ने जून 2021 सीएस परीक्षाओं के लिए अप्लीकेशन विडों फिर से ओपेन करने के साथ-साथ पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को परीक्षा फॉर्म में एडिशनल मॉड्यूल जोड़ने का भी मौका दिया है। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर लॉगिन करके एग्जाम फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। दूसरी तरफ, संस्थान ने ऐसे उम्मीदवारों को भी अप्लीकेशन में करेक्शन का मौका दिया है, जिन्होंने इस बीच हायर एजुकेशन पूरा किया हो और वे इससे सम्बन्धित छूट चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी