ICSE, ISC Result 2021: CISCE ने आईसीएसई और आईएससी परिणाम किया घोषित, cisce.org पर करें चेक

ICSE ISC Result 2021 2021 सत्र के लिए काउंसिल ने कहा है कि वह ICSE और ISC परीक्षा 2021 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के नाम वाली कोई आधिकारिक मेरिट सूची जारी नहीं करेगा। यह दूसरी बार है जब मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की जा रही है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:01 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:53 PM (IST)
ICSE, ISC Result 2021: CISCE ने आईसीएसई और आईएससी परिणाम किया घोषित, cisce.org पर करें चेक
ICSE, ISC Result 2021: काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE)

ICSE, ISC Result 2021: CISCE ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 31 जुलाई के पहले ही 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। काउंसिल ने इस संबंध में बीते दिन आधिकारिक अपडेट जारी की थी कि आज दोपहर 3 बजे यानी कि 24 जुलाई, 2021 को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। इसके अनुसार ही, आज आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। वहीं अगर किसी छात्र को उन्हें दिए गए अंकों से संबंधित आपत्ति है, तो वे इस मुद्दे को विस्तार से बताते हुए अपने संबंधित स्कूलों में लिखित शिकायत कर सकते हैं। स्कूलों को इस मुद्दे को विस्तार से देखना चाहिए और केवल CISCE बोर्ड को वैध शिकायतें ही भेजनी चाहिए। ऐसे सभी अनुरोधों के लिए, स्कूलों को बोर्ड को कक्षा 10 के लिए asicse@cisce.org और कक्षा 12 के लिए asisc@cisce.org पर मेल करना होगा। ऐसे सभी अनुरोध 1 अगस्त तक बोर्ड को भेजे जाने चाहिए।

ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक 

जागरण जोश पर 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

जागरण जोश पर 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

ISC की परीक्षा में कुल 50,459 छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। वहीं 43,552 छात्राएं परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। वहीं ICSE परीक्षा में कुल 219,499 स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं शामिल होने थे।

LIVE CISCE ICSE, ISC Result 2021 @ 2:50 Pm

CISCE बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 31 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे और जो छात्र शारीरिक रूप से बोर्ड परीक्षा देने के इच्छुक हैं, वे एक सितंबर से शुरू होने वाली इंप्रवूमेंट परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि यह स्थिति पर निर्भर करेगा।

LIVE CISCE ICSE, ISC Result 2021 @ 2:40 Pm

2021 सत्र के लिए काउंसिल ने कहा है कि वह ICSE और ISC परीक्षा 2021 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के नाम वाली कोई आधिकारिक मेरिट सूची जारी नहीं करेगा। यह दूसरी बार है, जब मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की जा रही है। 

LIVE CISCE ICSE, ISC Result 2021 @ 2:30 Pm

साल 2020 में, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10 जुलाई को ICSE और ISC के परिणाम घोषित किए हैं। कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.33 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जो पिछले साल 98.54 प्रतिशत से अधिक है। वहीं कक्षा 12 के लिए, 96.84 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की, जो पिछले साल के 96.52 प्रतिशत से ज्यादा अंतर नहीं था।

LIVE CISCE ICSE, ISC Result 2021 @ 2:30 Pm

साल 2020 में, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10 जुलाई को ICSE और ISC के परिणाम घोषित किए हैं। कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.33 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जो पिछले साल 98.54 प्रतिशत से अधिक है। वहीं कक्षा 12 के लिए, 96.84 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की, जो पिछले साल के 96.52 प्रतिशत से ज्यादा अंतर नहीं था।

LIVE Update CISCE ICSE, ISC Result 2021 @ 2:15 Pm

साल 2020 में कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.33 प्रतिशत दर्ज किया गया था। वहीं कक्षा 12 के लिए, 96.84 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वहीं ICSE परीक्षा में बैठने वाले 2,07,902 उम्मीदवारों में से 1,377 को असफल घोषित किया गया था, जबकि ISC के लिए, परिणाम और भी खराब था, क्योंकि 88,409 में से 2,798 छात्र परीक्षा में फेल हो गए थे।

LIVE Update CISCE ICSE, ISC Result 2021 @ 2:00 Pm

छात्रों को आज जो ऑनलाइन मार्कशीट मिलेगी, वह मूल दस्तावेज नहीं है। यह केवल एक ई मार्कशीट है, जिसका उपयोग केवल संदर्भ उद्देश्य के लिए किया जा सकता है। वहीं अन्य महत्वपूर्ण परिणाम संबंधित दस्तावेज जैसे पास प्रमाण पत्र, प्रवास प्रमाण पत्र स्कूलों द्वारा जारी किया जाएगा।

LIVE Update CISCE ICSE, ISC Result 2021 @ 1:45 Pm

CISCE इस साल बिना परीक्षा के परिणाम घोषित किए कर रहा है। दरअसल मार्च के अंतिम सप्ताह से कोविड- 19 संक्रमण बढ़ने के चलते बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया था।

काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज दोपहर 3 बजे आईसीएसई परिणाम 2021 और आईएससी परिणाम 2021 आज घोषित किए जाएंगे। CISCE ने बीते दिन यानी कि 23 जुलाई, 2021 को इस संबंध में घोषणा की थी कि ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) के छात्रों का परिणाम आज दोपहर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि, CISCE परिणाम 2021 का सीधा लिंक काउंसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में आईसीएसई और आईएससी छात्र काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट 'cisce.org' और 'results.cisce.org' पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

छात्र अपना 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2021 घोषित होने के बाद एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। छात्र अपना 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2021 घोषित होने के बाद एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। एसएमएस पर आईसीएसई और आईएससी परिणाम प्राप्त करने के लिए, छात्रों को निम्नलिखित प्रारूप में अपनी यूनिक आईडी 09248082883 पर भेजनी होगी। इसके बाद उन्हें रिजल्ट प्राप्त हो सकेगा।

आईसीएसई रिजल्ट SMS से ऐसे करें चेक

आईसीएसई रिजल्ट 2021 पाने के लिए SMS में ‘ICSE 1234567’ (सात डिजिट की यूनीक आईडी) टाइप करें और इसे 09248082883 पर सेंड करें। इसके बाद आपको रिजल्ट दिख जाएगा।

आईएससी रिजल्ट 2021 SMS से ऐसे करें चेक

आईएससी रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स अपने SMS में ‘ISC 1234567’ (सात डिजिट की यूनीक आईडी) टाइप करें और इसे 09248082883 पर सेंड करें। इसके बाद आपके मार्क्स आपके सामने होंगे।

ICSE & ISC Result 2021: रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

10वीं और 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org 2021 पर जाना होगा। इसके साथ ही संबंधित 'आईसीएसई परिणाम 2021' या 'आईएससी परिणाम 2021' लिंक पर क्लिक करें। अब यहां यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करें। दिए गए कैप्चा को भरें। 'परिणाम दिखाएं' बटन पर क्लिक करें।CICSE बोर्ड परिणाम 2021 दिखाई देगा, परिणाम डाउनलोड करें और सहेजकर भविष्य के लिए रख लें।

आईसीएसई और आईएससी के छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि इस साल री-चेकिंग के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। इस साल री-चेकिंग की अनुमति नहीं है क्योंकि कोरोनावायरस के बीच परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।

chat bot
आपका साथी