ICSE, ISC Exam 2021: CISCE ने बढ़ाई 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख

ICSE ISC Exam 2021 काउंसिल द्वारा आज 23 जुलाई 2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान सम्बद्ध स्कूलों में आईसीएसई (10वीं कक्षा) और आईएससी (12वीं कक्षा) के छात्र-छात्राओं के परिणाम और स्कोर कार्ड कल 24 जुलाई 2021 को दोपहर 3 बजे घोषित किये जाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:23 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:23 AM (IST)
ICSE, ISC Exam 2021: CISCE ने बढ़ाई 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख
रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर या रिजल्ट पोर्टल, results.cisce.org पर उपलब्ध होंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ICSE, ISC Exam 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (10वीं कक्षा) और आईएससी (12वीं कक्षा) के ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा की थी, जो कि महामारी के चलते रद्द की गयी परीक्षाओं के बाद वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से तैयार सीआईएससीई रिजल्ट में मिले असंतुष्ट हैं। इसी के क्रम में सीआईएससीई ने आईसीएसई और आईएससी के इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिये थे और इसी आखिरी तारीख 1 अगस्त 2021 थी, जिसे काउंसिल ने अब बढ़ाकर 4 अगस्त 2021 दी है। ऐसे में जो छात्र-छात्राएं इंप्रूवमेंट या कंपार्टमेंट के लिए आईसीएसई, आईएससी एग्जाम 2021 में सम्मिलित होना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, उनके लिए अब तीन और दिनों का मौका है।

कंपार्टमेंट कटेगरी में आईसीएसई एग्जाम 2021 देने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि कंपार्टमेंट परीक्षाओं में वे ही छात्र सम्मिलित हो सकते हैं जो कि हाल ही जारी रिजल्ट में सफल नहीं हुए लेकिन अंग्रेजी विषय के साथ-साथ तीन अन्य विषयों में सफल हुए हैं। इसी प्रकार, आईएससी कंपार्टमेंट के लिए अंग्रेजी के साथ-साथ दो अन्य विषयों में पास होना आवश्यक है।

आईसीएसई और आईएससी एग्जाम 2021 के लिए दोनों सुधार और कंपार्टमेंट परीक्षाएं 16 अगस्त, 2021 से शुरू होंगी। साथ ही, उपर्युक्त परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर बदलने के लिए करियर पोर्टल के माध्यम से काउंसिल की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकेगा, जिसके लिए उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन के बाद लिंक एक्टिव होगा।

बता दें कि सीआईएससीई आईसीएसई रिजल्ट 2021 और आईएससी रिजल्ट 2021 की घोषणा 24 जुलाई को की थी। कक्षा 10 में, लड़कियों और लड़कों ने बराबर उत्तीर्ण प्रतिशत (99.98 प्रतिशत) प्राप्त किया, जबकि कक्षा 12 में लड़कियों ने लड़कों को 0.2 प्रतिशत के अंतर से पीछे छोड़ दिया। कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 54.14 प्रतिशत लड़कों और 45.86 प्रतिशत लड़कियों सहित कुल 2,19,499 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जबकि कक्षा 12 में 53.67 प्रतिशत लड़कों और 46.33 प्रतिशत लड़कियों सहित 94,011 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।

chat bot
आपका साथी