ICAR NET Exam 2019: परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सूचना, बदली एग्जाम डेट; यहां है पूरा शेड्यूल

ICAR NET Exam 2019 पहले यह परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित होने वाली थी लेकिन अब बोर्ड ने इसका आयोजन जनवरी 2020 में करने का एलान किया है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 09:24 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 10:31 AM (IST)
ICAR NET Exam 2019: परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सूचना, बदली एग्जाम डेट; यहां है पूरा शेड्यूल
ICAR NET Exam 2019: परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सूचना, बदली एग्जाम डेट; यहां है पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ICAR NET Exam 2019: एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड (Agriculture Scientist Recruitment Board- ASRB) ने दिसंबर में आयोजित होने जा रही ICAR NET 2019 परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है। पहले यह परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित होने वाली थी लेकिन अब बोर्ड ने इसका आयोजन अगले साल 2020 में जनवरी महीने में करने का एलान किया है। नए शेड्यूल के मुताबिक बोर्ड ICAR नेट परीक्षा का आयोजन 06 जनवरी, 2020 से 10 जनवरी, 2020 तक करने जा रहा है, जबकि पुराने शेड्यूल में परीक्षा 09 दिसंबर, 2019 से 15 दिसंबर, 2019 तक आयोजित की जानी थी। बोर्ड ने इसके लिए नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जारी कर दिया है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन (Official Notification) के मुताबिक बोर्ड कुछ प्रशासनिक कारणों से परीक्षा पोसपोन (postponed) करने जा रहा है। वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जारी कर दिए जाएंगे।

ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न (Exam Pattern)

यह परीक्षा सिंगल पेपर होगी जिसमें 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इसके मतलब प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा और पेपर सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। इस पेपर में पास होने के लिए अनराक्षित उम्मीदवारों को कम से कम 75 अंक लाना आवश्यक होगा। वहीं ओबीसी (OBC) को 67.5 और एससी/एसटी/दिव्यांग (SC/ST/Divyang) उम्मीदवारों के लिए 60 अंक लाना आवश्यक होगा। हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काट लिया जाएगा।

बता दें कि लेक्चरार या असिस्टेंट प्रोफेसर (Lecturer/Assistant Professor) पद पर काम करने के लिए ICAR नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (National Eligibility Test) पास करना आवश्यक होता है। नेट की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज (State Agriculture Universities) और अन्य एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज (Agriculture Universities) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अप्लाई कर सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी