CA January Exam 2021: सीए जनवरी परीक्षा के लिए आईसीएआई ने इस शहर का बदला परीक्षा केंद्र, स्टूडेंट्स करें चेक

CA January Exam 2021 इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India ICAI) ने सीए जनवरी परीक्षा 2021 (CA January Exam 2021) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:44 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:49 AM (IST)
CA January Exam 2021: सीए जनवरी परीक्षा के लिए आईसीएआई ने इस शहर का बदला परीक्षा केंद्र, स्टूडेंट्स करें चेक
CA January Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India, ICAI)

CA January Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) ने सीए जनवरी परीक्षा 2021 (CA January Exam 2021) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत आईसीएआई ने कोलकाता में परीक्षा केंद्र को बदल दिया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार परीक्षा केंद्र को (एच। एस।), 1/4, बरवारातिला रोड, रश्मोनी बाजार के पास कोलकाता 700010,वेस्ट बंगाल को बैलेघाट संती संघ विद्याटन में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Important Announcement regarding ICAI January / February 2021 Examinations - Change of One Examination Centre for City of Kolkata, West Bengal.

Detailshttps://t.co/Xnu7TsrxfC" rel="nofollow pic.twitter.com/NzLpvnpdBJ

— Institute of Chartered Accountants of India - ICAI (@theicai) January 18, 2021

ऐसे में उम्मीदवार ध्यान दें कि जनवरी और फरवरी परीक्षा 2021 के लिए पहले से ही जारी किए गए एडमिट कार्ड नए स्थान के लिए भी मान्य रहेंगे। इसके अलावा बाकी सारी डिटेल्स वही रहेगी। इसके अलावा संस्थान ने घोषणा करते हुए आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, आईसीएआई जनवरी / फरवरी 2021 परीक्षाओं के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा की है- कोलकाता शहर, पश्चिम बंगाल के लिए परीक्षा केंद्र का परिवर्तन। वहीं इससे संबंधित पूरा नोटिफिकेशन उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल https://icai.org/ पर चेक कर सकते हैं। सीए जनवरी परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्र को दूसरी बार बदला गया है। इसके पहले यूपी में स्थित इलाहाबाद के लिए भी परीक्षा केंद्र भी बदल दिया गया है। यह नोटिस 12 जनवरी, 2021 को जारी किया गया था। परीक्षा नए केंद्र में आयोजित की जाएगी।

बता दें कि फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी, 2021 तक चलेगी। वहीं फाइनल ईयर की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होगी और 6 फरवरी, 2021 को खत्म होगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होगी और 7 फरवरी, 2020 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी