IBPS RRB PO Main Result 2021: आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेंस रिजल्ट घोषित, 19 नवंबर तक कर सकेंगे चेक

IBPS RRB PO Main Result 2021 इंस्ट्टीयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा। साक्षात्कार 8 नवंबर 2021 से आयोजित हो सकता है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:26 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:26 AM (IST)
IBPS RRB PO Main Result 2021: आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेंस रिजल्ट घोषित, 19 नवंबर तक कर सकेंगे चेक
IBPS RRB PO Main Result 2021: आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेंस रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

IBPS RRB PO Main Result 2021: आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेंस रिजल्ट जारी कर दिया गया है। IBPS ने रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक ibps.in पर की है। मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद नतीजों की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि नतीजों की जांच के लिए इंस्ट्टीयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने उम्मीदवारों को सिर्फ 19 नवंबर तक का समय दिया गया है। इसके मुताबिक, नवंबर में आधिकारिक पोर्टल से रिजल्ट के लिंक को हटा दिया जाएगा, इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना स्कोर कार्ड जल्द से जल्द डाउनलोड करके रख लें। आरआरबी पीओ मेंस परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर, 2021 को किया गया था। इसके बाद से ही स्टूडेंट्स नतीजों का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब आईबीपीएस ने परिणाम घोषित कर दिया है।

8 नवंबर से शुरू हो सकते हैं इंटरव्यू

इंस्ट्टीयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा। साक्षात्कार 8 नवंबर, 2021 से आयोजित हो सकता है। वहीं परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।

IBPS RRB PO Mains Score Card 2021: रिजल्ट की जांच करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।अब वेबसाइट के होमपेज पर फ्लैशिंग लिंक पर क्लिक करें, यह आपको एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा। इसके बाद आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेंस स्कोर कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन करने के लिए पंजीकरण संख्या या रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।अब स्कोर कार्ड देखें और डाउनलोड करें।इसके अलावा, भविष्य में के लिए प्रिंट आउट लेकर सेव कर लें।

chat bot
आपका साथी