IBPS RRB 2020: जारी हुए ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) प्रारंभिक परीक्षा के स्कोर कोर्ड, ibps.in पर करें डाउनलोड

IBPS RRB Office Assistant Prelims Exam Score Card 2020 आईबीपीएस द्वारा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पदों की प्रारंभिक परीक्षा के स्कोर कार्ड 28 जनवरी 2021 को जारी कर दिये गये। परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड संस्थान की वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 03:07 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 10:43 AM (IST)
IBPS RRB 2020: जारी हुए ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) प्रारंभिक परीक्षा के स्कोर कोर्ड, ibps.in पर करें डाउनलोड
उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IBPS RRB Office Assistant Prelims Exam Score Card 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पदों के लिए आयोजित ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 2020 के स्कोर कार्ड कल, 28 जनवरी 2021 जारी कर दिये गये। इसके साथ ही, आईबीपीएस ने स्कोर कार्ड चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कोर कार्ड डाउनलोड के पेज को एक्टिव कर दिया है। परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवार अपना आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट प्रिलिम्स स्कोर कार्ड 2020 संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लिंक देखें अपना स्कोर कार्ड

ऐसे कर पाएंगे स्कोर कार्ड डाउनलोड

स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए संस्थान की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद लेटेस्ट सेक्शन में स्कोर कार्ड के लिंक या सीआरपी आरआरबी के लिंक पर और फिर CRP RRBs IX के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म-तिथि भरकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड देख और प्रिंट कर पाएंगे। प्रिंट के बाद स्कोर कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।

रिजल्ट स्टेटस चेक करने की कल थी आखिरी तारीख

इससे पहले आबीपीएस द्वारा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट स्टेटस जारी कर दिये गये थे। रिजल्ट स्टेटस संस्थान द्वारा 21 जनवरी को जारी किया था। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि रिजल्ट स्टेटस चेक करने की कल, 28 जनवरी 2021 को आखिरी तारीख थी। आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) प्रिलिम्स रिजल्ट स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म-तिथि के माध्यम से लॉगिन करके चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट स्टेटस चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

बता दें कि आईबीपीएस द्वारा देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भी 9638 ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) एवं ऑफिसर्स (स्केल 1, 2 एवं 3) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 30 जून को जारी किया था। हालांकि, संस्थान ने नये योग्यता प्राप्त उम्मीदवारों को आवेदन का मौका देने के लिए सप्लीमेंट्री नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन की प्रक्रिया 9 नवंबर तक फिर से ओपेन की थी। वहीं, उम्मीदवारों को लिए परीक्षा का आयोजन विभिन्न निर्धारित तिथियों पर 2 जनवरी 2021 तक किया गया था। इसके बाद 21 जनवरी रिजल्ट स्टेटस जारी किये गये थे।

chat bot
आपका साथी