IBPS RRB Clerk Mains Result 2021: आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के परिणाम ibps.in पर जारी, ऐसे करें चेक

IBPS RRB Clerk Mains Result 2021 जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा में हिस्सा लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 03:31 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:32 PM (IST)
IBPS RRB Clerk Mains Result 2021: आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के परिणाम ibps.in पर जारी, ऐसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट पर आज, 1 मार्च 2021 को जारी हुआ रिजल्ट

IBPS RRB Clerk Mains Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) मुख्य परीक्षा के नतीजे आज, यानी 1 मार्च 2021 को घोषित कर दिए हैं। आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा के परिणाम उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे ibps.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध सीआरपी आरआरबी लिंक पर क्लिक करें। अब कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस - रीजनल रूरल बैंक्स फेज 9 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, संबंधित परीक्षा के लिए व्यू योर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां उम्मीदवार अपना लॉगइन क्रेडेंशियल, यानी कि रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगइन करें। अब आपका आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मेन एग्जाम रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

बता दें कि आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी, 2021 को किया गया था। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे, उन्होंने मुख्य परीक्षा में भाग लिया था। इसके पहले आईबीपीएस ने प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12, 13, 19, 20 व 26 सितंबर, 2020 को किया था। प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 25 जनवरी, 2021 को घोषित किये गए थे। इस भर्ती के माध्यम से ऑफिस असिस्टेंट के कुल 4,624 रिक्त पद भरे जाने हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी