आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में किस सेक्शन से कौन से टॉपिक्स हैं बेहद महत्वपूर्ण, 4 और 11 दिसंबर को होगा एग्जाम

आईबीपीएस पीओ 2021 मेंस परीक्षा के माध्यम से कुल 4135 प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती की जाएगी। वहीं इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। यह परीक्षा जनवरी 2022 (टेंटेटिव) में आयोजित की जा सकती है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:00 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:00 AM (IST)
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में किस सेक्शन से कौन से टॉपिक्स हैं बेहद महत्वपूर्ण, 4 और 11 दिसंबर को होगा एग्जाम
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 4 और 11 दिसंबर, 2021 तक किया जाएगा।

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 4 और 11 दिसंबर, 2021 तक किया जाएगा। ऐसे में, जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे इस वक्त परीक्षा की तैयारियों में जुटे होंगे। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि परीक्षा में किस सेक्शन से कौन टॉपिक्स जरूरी हैं। आइए जानते हैं। इंग्लिश- रीडिंग कंप्रीहेंशन, क्लोज टेस्ट, फिल इन द ब्लैंक्स, रीअरेंजमेंट वाक्य, वाक्यांश प्रतिस्थापन, जम्बल्ड वर्ड्स

रीजनिंग एबिलिटी- पजल टेस्ट, डिसीजन मेकिंग, रैंकिंग एंड टाइम, एलफेबेटिक सीरीज, ब्लड रिलेशन, कोडिंग एंड डीकोडिंग, युक्तिवाक्य

क्वानटेटिव एप्टीट्यूड- नंबर सिस्टम, सिंपल इंटरस्ट, Simplification/Approximation, प्रॉफिट एंड लॉस, डाटा इंटरपेटेशन, आयु प्रॉब्लम, एचसीएफ, एलसीएम, टाइम एंड डिस्टेंस, अनुपात और अनुपात, द्विघात समीकरण

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना जारी होने की तिथि- 19 अक्टूबर, 2021

ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण तिथि- 20 अक्टूबर 2021 से 11 नवंबर 2021

आवेदन शुल्क भुगतान तिथि- 20 अक्टूबर 2021 से 11 नवंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 नवंबर, 2021

प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी करने और डाउनलोड करने की तिथि- 20 नवंबर, 2021 से 11 दिसंबर, 2021

प्रारंभिक परीक्षा तिथि- 4 दिसंबर 2021 और 11 दिसंबर 2021

मेंस एडमिट कार्ड जारी करने और डाउनलोड करने की तिथि- दिसंबर 2021/जनवरी 2022 (अस्थायी)

मुख्य परीक्षा तिथि जनवरी 2022 (अस्थायी)

आईबीपीएस पीओ 2021 मेंस परीक्षा के माध्यम से कुल 4,135 प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती की जाएगी। वहीं इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। यह परीक्षा जनवरी 2022 (टेंटेटिव) में आयोजित की जा सकती है। इसके अलावा, आईबीपीएस पीओ 2021 प्रीलिम्स परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें कि एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे में जिन्होंने इस परीक्षा के लिए इस परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड नहीं किया है, वे पोर्टल पर लॉगइन करके कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी