IBPS Clerk X 2021: 2557 क्लर्क पदों के लिए इन उम्मीदवारों का हुआ चयन, राज्यवार प्रोविजिनल अलाटमेंट लिस्ट जारी

IBPS Clerk X Provisional Allotment 2021 आईबीपीएस ने सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 के लिए प्रोविजिनल अलॉटमेंट रिजल्ट आज 7 मई 2021 को घोषित कर दिये हैं जिसके अंतर्गत आईबीपीएस ने चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले विभिन्न बैंकों में राज्यवार चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:48 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:05 PM (IST)
IBPS Clerk X 2021: 2557 क्लर्क पदों के लिए इन उम्मीदवारों का हुआ चयन, राज्यवार प्रोविजिनल अलाटमेंट लिस्ट जारी
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IBPS Clerk X Provisional Allotment 2021: आईबीपीएस क्लर्क सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 के अंतर्गत विज्ञापित 2557 क्लर्क पदों के लिए प्रोविजिनल अलॉमेंट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 के लिए प्रोविजिनल अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 7 मई 2021 को घोषित कर दिये हैं, जिसके अंतर्गत आईबीपीएस ने चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले विभिन्न बैंकों में राज्यवार चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। आईबीपीएस क्लर्क X प्रोविजिनल अलॉटमेंट 2021 को उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

ऐसे देखें आईबीपीएस क्लर्क X प्रोविजिनल अलॉटमेंट 2021-22

उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क X प्रोविजिनल अलॉटमेंट 2021-22 देखने के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद सीआरपी क्लैरिकल के लिंक पर और इसके बाद नये पेज पर क्लैरिकल कैडर X के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर प्रोविजिनल अलॉटमेंट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। नये पेज पर अपने सम्बन्धित राज्य को दिये गये ड्रॉप-डाउन लिस्ट में से सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार उस राज्य के लिए उम्मीदवारों को आवंटित बैंक की लिस्ट देख पाएंगे। जिसमें सर्च करके उम्मीदवार अपना नाम या रोल नंबर चेक कर पाएंगे।

इस डायरेक्ट लिंक देखें आईबीपीएस क्लर्क X प्रोविजिनल अलॉटमेंट 2021-22

बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने क्लैरिकल कैडर में सीआरपी क्लर्क-X 2021-22 के अंतर्गत 1557 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर 2020 को शुरू की गयी थी। बाद में पदों की संख्या कों बढ़ाकर 2257 कर दिया गया था। आवेदन 6 नंवबर तक चले थे। प्रारंभिक परीक्षा 5 से 13 दिसंबर तक आयोजित की गयी थी, जिसके नतीजे 6 फरवरी 2021 को घोषित हुए। इसके बाद आयोजित मुख्य परीक्षा के नतीजे 1 अप्रैल 2021 को घोषित किये गये। इसके बाद आईबीपीएस ने क्लर्क X प्रोविजिनल अलॉटमेंट 2021-22 लिस्ट आज, 7 मई को जारी की।

chat bot
आपका साथी