हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाई, अब इस डेट तक करें अप्लाई

बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 थी। इसके बाद बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। इसके अलावा बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार 3 दिसंबर 2021 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:42 AM (IST)
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाई, अब इस डेट तक करें अप्लाई
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teachers Eliglibty Test or HTET 2021)

HTET 2021: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teachers Eliglibty Test or HTET 2021) आवेदन पत्र की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, हरियाणा (Board of Secondary Education, Haryana) की ओर से जारी नई तिथि के अनुसार, अब एचटीईटी 2021 आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 3 दिसंबर, 2021 तक है। अभ्यर्थी अब इस तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभी तक अप्लाई नहीं कर पाएं हैं, वे bseh.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2021 थी। इसके बाद बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। इसके अलावा, बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 3 दिसंबर, 2021 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि 3 दिसंबर, 2021 के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए समय रहते आवेदन कर दें।

आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना चाहिए और फिर आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र भरना चाहिए। उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करना होगा।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास रखें।

chat bot
आपका साथी