HSSC Police Constable Recruitment 2020-21: आवेदन का आखिरी दिन आज, 7298 कॉन्स्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

HSSC Police Constable Recruitment 2020-21 कॉन्स्टेबल की 7298 रिक्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी निर्धारित है। ऐसे में जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर दें।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 02:12 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:30 AM (IST)
HSSC Police Constable Recruitment 2020-21: आवेदन का आखिरी दिन आज, 7298 कॉन्स्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

HSSC Police Constable Recruitment 2020-21: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है। कॉन्स्टेबल की 7298 रिक्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी निर्धारित है। इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। ऐसे में, जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, hssc.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर दें। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित थी, जिसे आयोग द्वारा विस्तारित कर 25 फरवरी किया गया था।

इस भर्ती के माध्यम से 5500 मेल कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी), 1100 फीमेल कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) और 698 फीमेल कॉन्सटेबल फॉर एचएपी-दुर्गा के पदों पर भर्तियां की जानी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य योग्यता मानदंड सहित चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये है योग्यता मानदंड

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 12वीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, कक्षा 10 में या उच्चतर स्तर पर हिंदी और संस्कृत विषय शामिल होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 दिसंबर, 2020 के अनुसार जाएगी। निर्धारित शारीरिक व चिकित्सा मानदंडों की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hssc.gov.in पर लॉगइन करें। इसके बाद, होमपेज पर एडवर्टाइजमेंट सेक्शन में विज्ञापन संख्या- 4/2020 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नए पेज पर विस्तृत विज्ञापन प्रदर्शित हो जाएगा। यहां दिए गए एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्टर पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करके आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी