हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल परीक्षा परिणाम किया घोषित, hssc.gov.in पर करें चेक

एचएसएससी कांस्टेबल 2021 परीक्षा 14 नवंबर 2021 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित होना होगा। डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन का यह राउंड 09 दिसंबर 2021 को सुबह 0900 बजे आयोजित की जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 02:18 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 02:18 PM (IST)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल परीक्षा परिणाम किया घोषित, hssc.gov.in पर करें चेक
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया है।

HSSC Constable Result 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कमांडो विंग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे में,जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि रिजल्ट की जांच करने के लिए आवेदकों को जरूरी डिटेल्स एंटर करना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवार  नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके नतीजों की जांच कर सकते हैं।

HSSC Constable Commando Wing 2021 Result: इन स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट की करें जांच

कमांडो विंग कांस्टेबल रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी hssc.gov.in पर जाएं। इसके बाद, पुरुष कांस्टेबल (कमांडो विंग), के पद के लिए दस्तावेजों की जांच के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के परिणाम और नोटिस लिंक पर क्लिक करें। परिणाम सेक्शन के तहत नंबर 01 पर एक पीडीएफ खुल जाएगी। इसके बाद, एचएसएससी कांस्टेबल कमांडो विंग 2021 परिणाम डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेज कर रख लें।

एचएसएससी कांस्टेबल 2021 परीक्षा 14 नवंबर 2021 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित होना होगा। डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन का यह राउंड 09 दिसंबर 2021 को सुबह 09:00 बजे आयोजित की जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को परेड ग्राउंड, सेक्टर-5, पंचकूला में पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे स्क्रूटनी फॉर्म समेत सभी मूल दस्तावेज, एक आईडी प्रूफ और दस्तावेजों की जांच के लिए डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की एक प्रति लेकर आएं। सभी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों का एक सेट  के साथ संलग्न स्क्रूटनी फॉर्म भरेंगे। इसके साथ ही भरे हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म को स्क्रूटनी के समय लाएंगे। बता दें कि इस अभियान के तहत कांस्टेबल के 520 रिक्त पदों पर किया जा रहा है। उम्मीदवारों का चयन पीएमटी+पीएसटी+नॉलेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी