HSSC Constable Result 2018: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रोल नंबर

HSSC Constable Result 2018 जो उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा आयोजित कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपना परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 03:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 04:15 PM (IST)
HSSC Constable Result 2018: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रोल नंबर
एचएसएससी कॉन्सटेबल रिजल्ट 2018 को नीचे देये गये डायरेक्ट लिंक से भी देख सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HSSC Constable Result 2018: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विज्ञापन संख्या 03/2018 के अंतर्गत कैटेगरी संख्या – 01 में पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार हरियाणा एसएससी द्वारा आयोजित कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार अपना एचएसएससी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2018 को नीचे देये गये डायरेक्ट लिंक से भी देख सकते हैं।

हरियाणा एसएससी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 परिणाम देखने के लिए डायरेक्ट लिंक – रिजल्ट शीट 1

हरियाणा एसएससी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 परिणाम देखने के लिए डायरेक्ट लिंक – रिजल्ट शीट 2

ऐसे देखें हरियाणा एसएससी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2018

उम्मीदवारों को अपना हरियाणा एसएससी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2018 देखने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के संबंधित भर्ती (03/2018) परीक्षा के पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिये गये रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर 03/2018 के साथ मे दिये गये लिखित परीक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा के लिए परिणाम पीडीएफ फॉर्म में खुल जाएगा, जिसमें Ctrl+F के माध्यम उम्मीदवार अपना रोल नंबर और रिजल्ट देख सकते हैं।

हरियाणा एसएससी कॉन्स्टेबल भर्ती 2018

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य पुलिस विभाग में 7110 पदों (कॉन्स्टेबल जीडी मेल 5000, कॉन्स्टेबल जीडी फीमेल 1147, कॉन्स्टेबल रिजर्व बटालियन मेल 500, सब इंस्पेक्टर मेल 400 और सब इंस्पेक्टर फीमेल 63) पर भर्ती के लिए अधिसूचना (03/2018) अप्रैल 2018 में जारी की गयी थी। संबंधित कैटेगरी में कॉन्स्टेबल जीडी (मेल) पदों के लिए लिखित परीक्षा 23 दिसंबर 2018 को आयोजित की गयी थी। कॉन्स्टेबल जीडी (मेल) पदों के लिए फिजिकल एग्जाम 9 फरवरी से 15 फरवरी 2019 तक आयोजित किया गया था।

chat bot
आपका साथी