HPSSC MLT Result 2020: मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, आयोग ने जारी की सफल उम्मीदवारों लिस्ट

HPSSC MLT Result 2020 जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 29 नवंबर 2021 को आयोजित एमएलटी ग्रेड 2 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपना रोल नंबर आयोग द्वारा जारी सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में देख सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:54 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:54 AM (IST)
HPSSC MLT Result 2020: मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, आयोग ने जारी की सफल उम्मीदवारों लिस्ट
आयोग ने बुधवार, 3 मार्च 2021 को एमएलटी ग्रेड 2 ऑब्जेक्टिव टाइप स्क्रीनिंग टेस्ट के नतीजों की घोषणा की।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HPSSC MLT Result 2020: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) ने स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन (एमएलटी) ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा के परिणामों की घोषणा की घोषणा कर दी है। आयोग ने बुधवार, 3 मार्च 2021 को एमएलटी ग्रेड 2 ऑब्जेक्टिव टाइप स्क्रीनिंग टेस्ट के नतीजों की घोषणा करते हुए लिखित परीक्षा के आधार पर सफल घोषित किये गये उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश एसएससी द्वारा 29 नवंबर 2021 को आयोजित एमएलटी ग्रेड 2 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर आयोग द्वारा जारी सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में देख सकते हैं।

ऐसे देखें अपना रोल नंबर

उम्मीदवारों को अपना आयोजित एमएलटी ग्रेड 2 परीक्षा परिणाम देखने के लिए हिमाचाल प्रदेश एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, hpsssb.hp.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिये गये रिजल्ट्स के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रिजल्ट पेज पर सम्बन्धित रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एमएलटी ग्रेड 2 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगें, जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर कर पाएंगे। रिजल्ट चेक करने के बाद उम्मीदवारों को सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन (एमएलटी) ग्रेड 2 के 162 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं.36-1/2020) 2 मार्च 2020 को जारी की गयी थी। आयोग के नोटिस के अनुसार कुल 1661 आवेदन प्राप्त किये गये थे, जिसमें से 1286 उम्मीदवारों अनौपचारिक रूप से स्वीकृत किये गये थे। हालांकि, परीक्षा में सिर्फ 439 उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे और लिखित परीक्षा के आधार पर 212 उम्मीदवार अगले चरण में सम्मिलित होने के लिए सफल घोषित किये गये।

chat bot
आपका साथी