HPPSC Exam Dates 2021: 12 सितंबर को होगा HPAS प्रिलिम्स, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग जारी की लंबित परीक्षाओं की तारीखें

HPPSC Exam Dates 2021 एचपीएएस प्रारंभिक परीक्षा समेत कई अन्य भर्ती परीक्षाओं के आयोजन की नई तारीखों राज्य लोक सेवा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएसी) ने कर दी है। आयोग द्वारा बुधवार को जारी नोटिस के अनुसार एचपीएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अब 12 सितंबर को किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:19 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:20 AM (IST)
HPPSC Exam Dates 2021: 12 सितंबर को होगा HPAS प्रिलिम्स, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग जारी की लंबित परीक्षाओं की तारीखें
एचपीपीएसी नोटिस के अनुसार, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 25 जुलाई को किया जाएगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HPPSC Exam Dates 2021: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस) प्रारंभिक परीक्षा 2020 समेत कई अन्य भर्ती परीक्षाओं के लंबित विभिन्न चरणों के आयोजन की नई तारीखों राज्य लोक सेवा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएसी) ने कर दी है। आयोग द्वारा बुधवार, 16 जून 2021 को जारी नोटिस के अनुसार एचपीएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अब 12 सितंबर 2021 को किया जाएगा। इसी प्रकार, एचपीपीएसी नोटिस के अनुसार, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 25 जुलाई को किया जाएगा और एचपीएफएस (असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट – एसीएफ) मुख्य लिखित परीक्षा 2019 का आयोजन 19 जुलाई से 23 जुलाई 2021 तक किया जाएगा।

आरओ, एआरओ और असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षाएं अगस्त और सितंबर में

दूसरी तरफ, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएसी) ने रिसर्च ऑफिसर, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर और पीडब्ल्यूडी असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षाओं की भी तारीखें घोषित कर दी हैं। आयोग के नोटिस के अनुसार रिसर्च ऑफिसर परीक्षा 1 अगस्त को, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर परीक्षा 8 अगस्त को और लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड के लिए जारी होगा अलर्ट

एचपीपीएससी ने इसके साथ ही इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र के लिए भी जानकारी दी है। नोटिस के अनुसार परीक्षा सम्बन्धित परीक्षाओं के उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, hppsc.hp.gov.in पर जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड जारी किये जाने पर एचपीपीएससी द्वारा उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर अलर्ट आयोग द्वारा भेजा जाएगा। हालांकि, किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए उम्मीदवार एचपीपीएससी की हेल्पलाइन टेलीफोन नंबरों 0177-2624313 / 2629739 या टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर किसी भी कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश राज्य समेत पूरे देश में फैली कोरोना महामारी के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएसी) ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के प्रिलिम्स या मेन या ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट को स्थगित कर दिया था।

chat bot
आपका साथी