HP TET 2021: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के 13 जून तक आवेदन का मौका, जल्द करें अप्लाई

HP TET 2021 14 जून से 18 जून 2021 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की तिथि 19 जून से 21 जून 2021 तक निर्धारित है। परीक्षा से चार दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:35 PM (IST)
HP TET 2021: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के 13 जून तक आवेदन का मौका, जल्द करें अप्लाई
परीक्षा 4 जुलाई से 18 जुलाई, 2021 तक आयोजित की जानी है

HP TET 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) द्वारा हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, जून 2021 (HP TET June 2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 मई, 2021 से जारी है। बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जून, 2021 है। अंतिम तिथि समाप्त होने में अब दो दिन और शेष हैं। ऐसे में, आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को जल्द अप्लाई कर देना चाहिए। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, hpbose.org पर विजिट करना होगा।

बता दें कि उम्मीदवार 14 जून से 18 जून, 2021 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की तिथि 19 जून से 21 जून, 2021 तक निर्धारित है। परीक्षा से चार दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें अप्लाई करने से पूर्व, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर योग्यता मानदंड को ठीक प्रकार से चेक कर लेना चाहिए। वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए प्रॉस्पेक्टस में विभिन्न लेवल की परीक्षा के अनुसार, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन समेत संबंधित अन्य पात्रता की डिटेल जानकारी दी गई है। जेबीटी टीईटी, शास्त्री टीईटी, टीजीटी (नॉन मेडिकल) टीईटी समेत अन्य लेवल की परीक्षा 4 जुलाई से 18 जुलाई, 2021 तक आयोजित की जानी है।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन अप्लाई

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध टीईटी (जून-2021) लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको एक नए टैब पर लाया जाएगा। यहां दिए गए निर्देशों को पढ़ कर अपनी सहमति दें और यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारियां भर कर save पर क्लिक करें। अब आप एप्लीकेशन नंबर प्राप्त कर लेंगे। इसके बाद, उम्मीदवार पिछले पेज पर वापस आएं और अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिये लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद, आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी