HP TET 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा फॉर्म में करेक्शन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें सुधार

HP TET 2021 हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 फॉर्म में करेक्शन का आज यानी कि 24 जून 2021 को आखिरी दिन है। परीक्षा आयेाजित करने वाले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (HPBoSE) आज की रात 1159 बजे HP TET आवेदन करेक्शन विंडो 2021 को बंद कर देगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:32 PM (IST)
HP TET 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा फॉर्म में करेक्शन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें सुधार
HP TET 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा

HP TET 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 फॉर्म में करेक्शन का आज यानी कि 24 जून, 2021 को आखिरी दिन है। परीक्षा आयेाजित करने वाले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of Secondary Education, HPBoSE) आज की रात 11:59 बजे HP TET आवेदन करेक्शन विंडो 2021 को बंद कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कोई बदलाव करना चाहते हैं, वे फटाफट कर लें, क्योंकि इसके बाद कोई फॉर्म में कोई बदलाव करने का मौका नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को फॉर्म में एडिट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके बदलाव कर सकते हैं।

इन तिथियों का रखें ध्यान

एचपी टीईटी नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 5 अप्रैल, 2021

एचपी टीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 24 मई, 2021

एचपी टीईटी फॉर्म में करेक्शन की शुरुआत- 22 जून, 2021

एचपी टीईटी फाॅर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख- 24 जून, 2021

एचपी टीईटी परीक्षा फॉर्म की तारीख- 9 जुलाई से 12 जुलाई, 2021

HP TET 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 फॉर्म में ऐसे करें सुधार 

HP TET 2021 Application form: एचपी टीईटी फॉर्म में करेक्शन के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर लिंक टीईटी (जून 2021) पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज के नीचे उपलब्ध 'साइन इन' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। कैप्चा कोड दर्ज करें। एचपी टीईटी आवेदन सुधार विंडो संशोधन के लिए स्क्रीन पर उपलब्ध होगी। एप्लीकेशन का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। 

एचपी टीईटी आवेदन करेक्शन विंडो 2021 22 जून, 2021 को खोली गई थी। बता दें कि एचपी टीईटी की नई परीक्षा तिथि के अनुसार, यह परीक्षा 9 से 12 जुलाई, 2021 तक आयोजित की जानी है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी