HP SET 2019: ऑफ़िशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल

HP SET 2019 आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़िशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2019 है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 04:57 PM (IST)
HP SET 2019: ऑफ़िशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल
HP SET 2019: ऑफ़िशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली, जेएनएन। HP SET 2019: हिमाचल प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशख़बरी है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने ऑनलाइन आवेदन मांगा है। कमीशन ने 10 दिसंबर, 2019 को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़िशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर,  2019 है। उम्मीदवारों को 30 दिसंबर से पहले आवेदन करना होगा, वर्ना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश के भीतर स्थित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोग HP SET 2019 आयोजित कर रहा है। सीधे शब्दों में कहें तो विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों को यह परीक्षा पास करनी होगी। इसके लिए कुल 22 विषयों की अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित होगी। इसके लिए राज्यभर कई केंद्र बनाएं जाएंगे। केंद्रों में शिमला, सोलन, मंडी, धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर, नाहन, ऊना, कुल्लू और चंबा जैसे विभिन्न स्थान शामिल हैं।

सेट के लिए विषयों के लिस्ट

सेट के लिए उम्मीदवार विभिन्न 22 विषयों का चयन कर सकते हैं। इसमें केमिकल साइंस, इंग्लिश, लाइफ साइंस, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, भूगोल, हिंदी, इतिहास, मैथमेटिक्ल साइंस, संगीत, फिजिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन, समाजशास्त्र, संस्कृत, राजानीति विज्ञान, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, कम्प्यूटर साइंस और एप्लिकेशन, टूरिजम एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनजमेंट, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान और शिक्षाशास्त्र शामिल है।

योग्यताएं

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ उम्मीदवार कम से कम 55 फीसद अंक से पास हुआ। इसके अलावा कुछ और योग्यताएं मांगी गई है। विषयों से संबंधित योग्यताएं भी। ऐसे में उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफ़िशियल वेबसाइट पर विजिट कर ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी