HPTET 2021 अप्लीकेशन में करेक्शन का आखिरी दिन आज, सिर्फ इन्हीं डिटेल में कर सकते हैं संशोधन

HPTET 2021 एचपीटीईटी का आयोजन करने वाले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) द्वारा हिमाचल प्रदेश टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट नवंबर 2021 के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आज 21 अक्टूबर 2021 की रात 11.59 बजे तक ओपेन रखने की घोषणा की गयी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:19 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:03 AM (IST)
HPTET 2021 अप्लीकेशन में करेक्शन का आखिरी दिन आज, सिर्फ इन्हीं डिटेल में कर सकते हैं संशोधन
बोर्ड ने 19 अक्टूबर से आवेदन में संशोधन या त्रुटि सुधार के लिए अप्लीकेशन विंडो ओपेन की है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HPTET 2021: यदि आपके हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपी टीईटी) 2021 के लिए आवेदन किया है और इस दौरान किसी कारणवश इसमें कोई त्रुटि रह गयी है या आवेदन में संशोधन करना चाहते हैं, तो इनके लिए आपके आपके कल तक का ही समय बचा है। एचपीटीईटी का आयोजन करने वाले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) द्वारा हिमाचल प्रदेश टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट नवंबर 2021 के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आज, 21 अक्टूबर 2021 की रात 11.59 बजे तक ओपेन रखने की घोषणा की गयी है। बोर्ड द्वारा बिना विलंब शुल्क के आवेदन 13 अक्टूबर तक और लेट फीस के साथ 18 अक्टूबर तक आवेदन ऑनलाइन मोड में स्वीकार किये गये थे। इसके बाद, बोर्ड ने 19 अक्टूबर से आवेदन में संशोधन या त्रुटि सुधार के लिए अप्लीकेशन विंडो ओपेन की है।

इस लिंक से करें एचपी टीईटी नवंबर 2021 अप्लीकेशन करेक्शन

इस लिंक से देखें एचपीटीईटी नवंबर 2021 नोटिफिकेशन और शेड्यूल

सिर्फ इन्हीं डिटेल में कर सकते हैं करेक्शन

HPBOSE द्वारा जारी HPTET नवंबर 2021 प्रॉस्पेक्टस के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन में सीमित विवरणों में ही संशोधन या त्रुटि सुधार की अनुमति दी गयी है। इनमें विवरणों में टीईटी विषय, उम्मीदवारों का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म-तिथि, उम्मीदवार की फोटो, हस्ताक्षर, कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर, योग्यता, राष्ट्रीयता, पत्राचार का पता, स्थायी पता, पिन कोड, जिला और एग्जाम सेंटर च्वाइस शामिल हैं।

बोर्ड ने HPTET नवंबर 2021 प्रॉस्पेक्टस के माध्यम से उम्मीदवारों से अपील की है कि वे निर्धारित आखिरी तारीख तक अपने एचपी टीईटी नवंबर 2021 अप्लीकेशन करेक्शन में आवश्यक संशोधन या सुधार कर लें। इसके बाद उम्मीदवार को करेक्शन का मौका नहीं दिया जाएगा। साथ ही, बोर्ड द्वारा इस सम्बन्ध में कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी