Haryana: सीबीएसई के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी 10वीं परीक्षा की कैंसिल,12 के एग्जाम स्थगित

Haryana सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द होने और12वीं की स्थगित करने के बाद कई अन्य बोर्ड भी उसकी तर्ज पर आगे बढ़ रहे हैं। इसके तहत हरियाणा बोर्ड की भी 10वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं बारहवीं की परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 01:29 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 01:32 PM (IST)
Haryana: सीबीएसई के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी 10वीं परीक्षा की कैंसिल,12 के एग्जाम स्थगित
Haryana: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द होने और 12वीं की स्थगित करने के बाद कई अन्य बोर्ड

Haryana: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द होने और 12वीं की स्थगित करने के बाद कई अन्य बोर्ड भी उसकी तर्ज पर आगे बढ़ रहे हैं। इसके तहत हरियाणा बोर्ड की भी 10वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं बारहवीं की परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है। हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते पैदा हुए हालातों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से ट्वीट करके जानकारी दी गई है।

बड़ी खबर: CBSE की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. राज्य सरकार ने 12वीं की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है. pic.twitter.com/pEqCRKTWOI— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 15, 2021

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, हरियाणा ( Board of Secondary Education, Haryana, BSEH) ने पहले ही 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। वहीं हरियाणा कक्षा दस की बोर्ड परीक्षाएं 22 अप्रैल से 15 मई तक होनी थी। इसके अलावा कक्षा बारह की अंतिम परीक्षाएं 20 अप्रैल से 17 मई तक होनी थीं। इससे पहले, बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के समय में भी बदलाव किया था।

chat bot
आपका साथी