हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षाओं के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, आखिरी तारीख 27 अगस्त

BSEH 10th 12th Improvement Exam 2021 हरियाणा बोर्ड यानि बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के कक्षा 10 और कक्षा 12 की परिणामों से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली वैकल्पिक अंक सुधार परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 12:18 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 12:19 PM (IST)
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षाओं के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, आखिरी तारीख 27 अगस्त
आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Haryana Board BSEH 10th, 12th Improvement Exam 2021: हरियाणा बोर्ड के ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जो कि बीएसईएच द्वारा वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धित से घोषित किये गये 10वीं और 12वीं के नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं। हरियाणा बोर्ड यानि बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के कक्षा 10 और कक्षा 12 की परिणामों से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली वैकल्पिक अंक सुधार परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स हरियाणा बोर्ड इंप्रूवमेंट एग्जाम 2021 में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे आंशिक सुधार या पूर्ण विषय अंक सुधार कटेगरी में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है।

कहां करें आवेदन?

कक्षा 10 और कक्षा 12 के हरियाणा बोर्ड इंप्रूवमेंट एग्जाम 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर विजिट करने होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध कराये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर अपने विवरणों (जैसे रोल नंबर, आदि) को भरकर लॉगिन करना होगा और फिर इसके बाद एक विषय या सभी विषयों के लिए अंक सुधार परीक्षाओं के लिए आवेदन कर पाएंगे। साथ ही, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए उन्हें अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 900 रुपये और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 1050 रुपये शुल्क निर्धारित है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री (मुक्त विद्यालय) अप्रैल-2021 के घोषित हुए परिणाम से जो परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं हैं और वह सितंबर 2021 की परीक्षा में बिना शुल्क के प्रविष्ट होता है तथा उसका परिणाम रिअपीयर या अनुत्तीर्ण रहता है तो ऐसे परीक्षार्थियों को सितंबर-2021 का परीक्षा परिणाम ही मान्य रहेगा।

इस लिंक से देखें नोटिस

https://bseh.org.in/uploads/files/fa8c66fcc41cc792db9b6c0cefa8da44.pdf

chat bot
आपका साथी